केशरियाजी,3 जनवरी । उपखण्ड केशरियाजी की ग्राम पंचायत परेडा में प्रशासन गाँवाें के संग अभियान शिविर लगाया गया ।
मुख्य अतिथि विधायक डाँ दयाराम परमार,अध्यक्षता उपखण्ड अधिकारी गाेविन्दसिंह रतनू थे । विशिष्ट प्रधान केशर देवी मीणा,पंचायत समिति सदस्य शानि्तलाल मीणा थे ।
शिविर में सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी याेजनाओं से लाभानि्वत लाभार्थियाें काे ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग से 51 आवासीय पट्टे,8 आवास स्वीकृति पत्र,7 शाैचालय की स्वीकृति,दाे पालनहार,44 श्रमिक कार्ड,26 जाेब कार्ड,26 पेन्शन पीपीओ वितरण किये ।राजस्व विभाग से 118 शुद्धीकरण पत्र,2 बंटवारा,33 कृषकाें काे कृषि प्रयाेजनार्थ भूमि आवंटन की,126 नामान्तरकरण,2 आबादी विस्तार प्रकरण,5 सार्वजनिक प्रयाेजनार्थ भूमि का आवंटन,525 जन्म/मृत्यु/विविध प्रमाण पत्र वितरीत किये ।पंचायत क्षेत्र में पीने के पानी की जांच करने के लिए सरपंच राजेन्द्र मीणा काे दी गई ।
शिविर में राजीव गाँधी जल संचय याेजना आज से शुरु की,इसका मुख्य अतिथि डाँ दयाराम परमार ने इस याेजना की बुक लेट का विमाेचन किया गया ।
इस अवसर पर स्थानीय सरपंच राजेन्द्र कुमार मीणा,विकास अधिकारी हिंदलाजदान चारण,तहसीलदार लाल शंकर बुनकर,पूर्व सरपंच एवं ब्लाँक काँग्रेस कमेटी केशरियाजी के महामंत्री रूपलाल अहारी,ब्लाँक काँग्रेस कमेटी खेरवाडा के प्रवक्ता गणेश मीणा,तनमय परमार,शानि्तलाल भूदर,माेहन लाल,अनिता देवी सरपंच काेजावाडा,,मगला भाई सहीत अधिकारी,कर्मचारी उपसि्थत थे ।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर 14 जनवरी 26 * आज का राशिफल। ….
लखनऊ 14 जनवरी 26 * यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 10 : 30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर 14 जनवरी 26 * आज का पंचांग। ..