कानपुर29जनवरी*पनकी पुलिस ने तमंचा व कारतूसके साथ किया गिरफ्तार
थाना पनकी कानपुर नगर पुलिस द्वारा उपनिरीक्षक शैलेंद्र गिरी इंडस्ट्रियल एरिया पनकी चेकिंग के दौरान भौती बाईपास के पास ओवर ब्रिज के नीचे भदौरिया पेट्रोल पंप के पास चेकिंग के दौरान थाना सचेंडी ग्राम कला का पुरवा रामपुर भीमसेन निवासी रोहित पुत्र कश्मीर कश्यप को एक देसी तमंचा 315 बोर व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया गिरफ्तार करने वाले टीम में प्रमुख रूप से प्रभारी निरीक्षक अंजन कुमार थाना पनकी उप निरीक्षक शैलेंद्र गिरी हेड कांस्टेबल अमरेश कांस्टेबल अमित कुमार थाना पनकी कमिश्नरेट कानपुर नगर द्वारा गिरफ्तार किया गया
More Stories
अयोध्या07जुलाई25* रूदौली विधायक ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान में किया वृक्षारोपण
अयोध्या7जुलाई25*रूदौली विधायक ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान में किया वृक्षारोपण
हरदोई7जुलाई25*दिनदहाड़े फायरिंग से दहला पिहानी का महमूदपुर सरैया गांव, 07 घायल*