कानपुर26जुलाई25*थाना- नौबस्ता कमिश्नरेट कानपुर नगर करीब 80,000 रूपये मूल्य के खोये मोबाइल फोनों की बरामदगी
कानपुर नगर*श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय कानपुर नगर, श्रीमान संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था कानपुर नगर, श्रीमान पुलिस उपायुक्त दक्षिण महोदय, श्रीमान अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिण, श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त नौबस्ता महोदय के कुशल पर्यवेक्षण में थाना नौबस्ता क्षेत्र में गुम हुये मोबाइल फोनों को सेंट्रल इक्विपमेंट रजिस्टर पोर्टल की मदद से कुल 06 मोबाइल फोन बरामद करते हुये मोबाइल स्वामियों को प्रदान किया गया, इस कार्य से मोबाइल स्वामी तथा इलाकाई लोगों द्वारा पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा की जा रही है तथा पुलिस के जनता के लोगों का विश्वास भी बढ़ा है बरामदगी करने वाली टीम अतिरिक्त निरीक्षक नदीम अहमद सिद्दीकी हेड कांस्टेबल सत्येन्द्र सिंह की रही अहम भूमिका
More Stories
नरवाना31अगस्त25* चौधरी घासीराम नैन की आठवीं श्रद्धांजलि समारोह के आयोजन के सम्बंध में बैठक हुई।
मिर्जापुर31अगस्त2025*तीज क्वीन और मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन*
लखनऊ31अगस्त25*मुख्यमंत्री विमुक्त एवं घुमन्तू जातियों के लिए कल्याणार्थ,आयोजित ‘विमुक्त जाति दिवस समारोह’ में सम्मिलित हुए