कानपुर23फरवरी2023*आलू की फसम में जबरन भरा पानी खेत जलमग्न रिपोर्ट
बिल्हौर (शिवराजपुर) क्षेत्र के अजौली गांव निवासी रामसिंह ने पुलिस को तहरीर देकर आलू के खेत में जबरन पानी भरने का सुजान निवादा गांव निवासी प्रमोद कटियार ऊपर आरोप लगाया है रामसिंह ने बताया की प्रमोद कटियार ने अपने फसल में सिंचाई की थी।पास ही रामसिंह की आलू की फसल थी रामसिंह का आरोप है की प्रमोद कटियार ने अपने खेत का पानी जबरन रामसिंह के खेत में उतार दिया है।थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया की तहरीर मिली है मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की थी मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
कानपुर से मोनू सिंह कुशवाहा की रिपोर्ट यूपीआजतक

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*छठ पूजा की व्यवस्थाओं के लिए नगर निगम अधिकारी हुए सम्मानित
नई दिल्ली28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
पूर्णिया28अक्टूबर25*2025 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अररिया के जोकीहाट में पीके की जनसभा में उमड़ा जनसैलाब