कानपुर11दिसम्बर*वैवाहिक कार्यक्रम में दोस्तों के साथ गया युवक हुआ लापता
कानपुर नगर आपको बता दें
कमिश्नरेट थाना कल्याणपुर के अंतर्गत कम्युनिटी सेंटर आए अपने दोस्तों के साथ युवक हुआ लापता परिजनों द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद पता ना कर पाने के बाद थाना कल्याणपुर जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई
थाना बिल्हौर के उत्तरीपुरा के निवासी प्रभाकर तिवारी ने बताया कि मेरा पुत्र तन्मय तिवारी (22) जो कि महाराणा प्रताप कॉलेज में गार्ड के पद पर तैनात है जो की ड्यूटी खत्म होने के उपरांत अपने दोस्तों के साथ दो बाइकों में सवार होकर वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने कल्याणपुर मैं कम्युनिटी सेंटर आया था कार्यक्रम के बीच में वह वहां से लापता हो गया जिसकी सूचना उसके दोस्तों के द्वारा हमें प्राप्त हुई काफी खोजबीन के प्रयास के बाद जब कुछ पता ना चल सका तब हम लोगों ने कल्याणपुर थाने जाकर रिपोर्ट लिखाईहै।
थाना प्रभारी ने बताया कि एफ आई आर दर्ज कर ली गई है युवक को ढूंढने के लिए टीमें लगाई गई हैं.

More Stories
नई दिल्ली27अक्टूबर25*’आपके देश की इमेज विदेश में खराब हो रही है’, आवारा कुत्तों के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने किसे लगाई लताड़?*
पटना27अक्टूबर25-कल पटना एयरपोर्ट पर प्रेस द्वारा अशोक गहलोत से चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में
नई दिल्ली27अक्टूबर25*अमर शहीद अशफाक उल्ला खान का अंतिम पैगाम,बिरादरे वतन के नाम