कानपुर04जून* एम एम जौहर फैंस एसोसिएशन ने रची थी हिंसा की साजिश, राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत तीन गिरफ्तार
शुक्रवार को कानपुर में हुयी हिंसक झड़प के बाद पुलिस रात से ही कार्यवाही कर रही है,,,,पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा के नेतृत्व में अब तक 18 लोगो को गिरफ्तार किया गया है,,,पूरी घटना में तीन एफआईआर दर्ज की गई है,,,,जिसके बाद जांच में पूरी साजिस निकलकर सामने आई है,,,,
कमिश्नर आफ पुलिस मीणा ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया की कुछ लोगो ने माहौल ख़राब करने का प्रयास किया था,,,,साजिसकर्ताओ को चिंहित किया गया है,,,और उसमे जो मुख्य थे उनको पुलिस ने 12 घंटे से कम समय में ही गिरफ्तार कर लिया है,,,,जिसमे मुख्य रूप से चमन गंज थाना क्षेत्र के रहने वाले हयात जफ़र हाशमी जोकि एमएम जौहर फैंस एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष है,,,उनकी गिरफ़्तारी की गयी है,,,,जावेद अहमद खान व् मोहम्मद राहील मोहम्मद सुफियान इनको भी गिरफ्तार किया गया है,,,
पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा का कहना था कि इनके बैंक खातों की जांच कराइ जायेगी की यह पीएफआई या किसी अन्य संस्था से जुड़े है,,,,इनके मंसूबो इनकी साजिश को जानने के लिए इनको रिमांड पर लिया जाएगा,,,|
बाईट – विजय सिंह मीणा, पुलिस कमिश्नर

More Stories
मथुरा 13 जनवरी 2026* एक युवक को सांप ने काटा, वह पहुंचा हॉस्पिटल में इलाज के लिए पहुंचा सबूत के साथ
हरदोई 13 जनवरी 26*मिनी पिकप डाला ने बाईक मे मारी टक्कर, पिता पुत्र घायल
कानपुर13.1.26*राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर में मेदांता हास्पिटल, गुरूग्राम द्वारा फ्री हेल्थ चेक अप कैंप का आयोजन संपन्न