कानपुर ३ जनवरी २६ * फर्जी पॉवर ऑफ अटॉर्नी से करोड़ों की ज़मीन हड़पी गई. …
फर्जी पॉवर ऑफ अटॉर्नी से करोड़ों की ज़मीन हड़पी गई, सिस्टम की मिलीभगत से 100 करोड़ से अधिक का फर्जीवाड़ा!
कानपुर बिल्हौर तहसील अंतर्गत चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिठूर कला, शिवराजपुर, आजी-कलिया सहित कई इलाकों में फर्जी पॉवर ऑफ अटॉर्नी के ज़रिये करोड़ों रुपये की ज़मीनें बेचने का सनसनीखेज़ मामला उजागर है। पीड़ित शरद गुप्ता का आरोप है कि बिना अपोस्टाइल नंबर वाली पीओए पर ही ज़मीनों का दाखिल-खारिज करा दिया गया, जबकि काग़ज़ों में पूर्व में पूर्व के राज्यपाल की मौजूदगी तक दर्शा दी गई।
फर्जीवाड़े में भू-माफियाओं की मिलीभगत, बिल्हौर तहसील के लेखपाल और क्षेत्रीय थाना प्रभारी अश्वनी चौबे व चौकी प्रभारी की अनदेखी सामने आ रही है। पीड़ित द्वारा बताया जा रहा है कि 100 करोड़ रुपये से भी अधिक की ज़मीन फर्जीवाड़े में उजागर है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है।
पीड़ित शरद गुप्ता की शिकायत पर थाना प्रभारी अश्वनी चौबे के नेतृत्व में दो बार एक ही प्रकरण में आख्या लगाई गई, जिसे उच्च अधिकारियों ने अस्वीकृत कर दिया,,इसके बावजूद अब तक ठोस कार्रवाई नहीं, बल्कि मामले को दबाने की कोशिशें जारी हैं।
भू माफियाओं के नाम उजागर होने के बावजूद दिनेश त्रिवेदी, धर्मेंद्र गुप्ता, रणधीर सिंह उर्फ रिंकू सिंह समेत अन्य संदिग्धों पर कोई सख़्त कदम नहीं उठाया गया। आरोप है कि काली कमाई और सिस्टम से सांठगांठ के चलते इस बड़े गिरोह का भांडाफोड़ नहीं हो पा रहा।
जब उच्च स्तर से आख्या अस्वीकृत हो चुकी है, तो अब तक FIR क्यों नहीं,,बिना अपोस्टाइल पीओए पर दाखिल-खारिज कैसे?कौन बचा रहा है इस बड़े भ्रष्टाचार को?
यह सिर्फ़ ज़मीन की लूट नहीं, पूरे सिस्टम के साथ खुला खिलवाड़ है।
पीड़ित शरद गुप्ता की मांग है, न्याय प्रिय उच्च अधिकारियों से कि स्वतंत्र जांच, FIR, और जिम्मेदारों पर तत्काल कार्रवाई हो और करोड़ों का जालसाज का खुलासा भी किया जाए।।

More Stories
भोपाल २३ जनवरी २६ * रेल यात्रियों के लिए रेलवे का बड़ा तोहफा एक ही एप पर मिलेंगी टिकट, भोजन और लाइव स्टेटस जैसी सभी सुविधाएं
उत्तराखंड२३ जनवरी २६ * बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित
नई दिल्ली २३ जनवरी 26 *यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें..