कानपुर नगर ब्रेकिंग*
कानपुर नगर8सितम्बर25*बीती शुक्रवार रात को हुआ था बड़ा मामला, लेकिन क्षेत्रीय चौकी प्रभारी द्वारा किया गया है अनदेखा
*बीती शुक्रवार रात को हुआ था बड़ा मामला, लेकिन क्षेत्रीय चौकी प्रभारी द्वारा किया गया है अनदेखा, घटना में घायल मनीष राजपूत अभी को अभी तक नहीं आया होश*
*पीड़ित युवकों के अनुसार, चकेरी थाना अंतर्गत क्षेत्र सनिगवां चौंकी प्रभारी सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपियों पर कार्यवाही की जगह फुटेज डिलीट करवाने का कर रहे है कार्य*
*कानपुर चकेरी थाना अंतर्गत सज़ारी गांव निवासी युवकों ने बीते दिन शुक्रवार को क्षेत्र में हो रहे भंडारे में शामिल होकर भंडारा संचालित कर रहे युवक शिवम् राजपूत का सहयोग कर क्षेत्रीय लोगो में भंडारा वितरण का कर रहे थे आयोजन*
*तभी शाम क़रीब 7 बजे भंडारे का आयोजन का हुआ समापन, सभी भंडारे में प्रयोग हुए बर्तनों को सनिगवां चौंकी क्षेत्र में स्थित एक गेस्ट हाउस में रखने के लिए गए कि तभी अज्ञात युवकों द्वारा हुआ हमला*
*तीन मोटर साइकिल से आए अज्ञात 9 लोगों ने मचाया उत्पात, क़रीब 5 युवकों को बेरहमी से पीटा, तो वहीं दो युवक मनीष राजपुत और करण राजपुत हुए गंभीर रूप से घायल*
*उत्पात के दौरान पीटे जा रहे युवकों को क्षेत्रीय लोगों ने बचाया, व उत्पात करने वालों को दौड़ाया, सभी हुए फरार, एक की गाड़ी छुटी, तो वहीं डॉयल 112 को दी गई जानकारी, क्षेत्रीय पुलिस प्रशासन से नहीं मिली कोई मदद*
*घायलों ने स्वयं काशीराम अस्पताल जाकर कराया अपना इलाज़ लेकिन वहीं करन राजपूत और मनीष राजपूत दूसरे अस्पतालों में गंभीर हालत में हैं भर्ती, उत्पात मचाने वालों को नहीं चल सका कोई पता*
*क्षेत्रीय पुलिस मामले से है अंजान,घायलों को नहीं मिल सकी क्षेत्रीय पुलिस की कोई मदद, नहीं हो सकी मामले में कोई कार्यवाही*
More Stories
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
लद्दाख28सितम्बर25*एनडीपीएफ लद्दाख में पूर्व सैनिक Tsewang Tharchin सहित 4 लोगों की हत्या की कड़ी निन्दा करता है।