*कानपुर ब्रेकिंग*
कानपुर नगर8अक्टूबर*आस्था गुप्ता के आरोप पर बोले नीरज गुप्ता उर्फ अंकित गुप्ता*
कानपुर के थाना बर्रा क्षेत्र के हरदेवनगर का मामला आया सामने कुछ दिन पहले थाना बर्रा क्षेत्र में रहने वाले नीरज गुप्ता उर्फ अंकित के उप्पर आस्था गुप्ता द्वारा गंभीर आरोप लगाए थे जिसमे नीरज गुप्ता ने बताया कि आस्था गुप्ता द्वारा उन्हें ब्लैक मेल किया जा रहा था की तुम्हे रेप केस में फसा देंगे तो नीरज गुप्ता ने उन्हें 7/10/2020 को डेढ़ लाख रुपए लिखा पढ़ी के साथ दिए गए जिसके बाद जबरदस्ती 24/10/2020 को शादी कराई गई जिसमे आस्था गुप्ता के पिता धमकी देते नजर आ रहे है की सबको बंद करा देंगे आप देख सकते है हमारे वीडियो में किस तरह से आस्था के पिता धमकी दे रहे है और अब आस्था गुप्ता के परिवार वाले बोल रहे है की दस लाख दो वरना तुम्हे जेल भिजवा देंगे आप देख सकते है आस्था ने अपनी ही ननद को सीढ़ी से नीचे फेक दिया था और खुद ही आप देख सकते है किस तरह हाथ में हथौड़ी लिए है और घर का ताला तोड़ते नजर आ रही है नीरज गुप्ता का कहना है की आस्था गुप्ता का काम ही है ब्लैक मेल करना अब देखना ये होगा की आस्था गुप्ता पर क्या कार्यवाही होती है कानपुर से संवाददाता रेहान खान की खास रिपोर्ट
More Stories
देवरिया5अगस्त25*छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र का जन्मदिन मनाया गया।
कानपुर5.8.25*मेसर्स डालमिया भारत शुगर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के लिए 03 दिवसीय कस्टमाइज्ड ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया।
मथुरा5अगस्त25* जैन हॉस्पिटल में एक बच्ची को ओवरडोज इंजेक्शन दिए जाने पर बच्ची का पड़ा शरीर सुन्न