कानपुर नगर6सितम्बर25*परिवार परामर्श केंद्र पर पति पत्नी को समझाने पर हुए पुनः साथ साथ रहने को राजी।
कानपुर नगर से राजेन्द्र कुमार की रिपोर्ट यूपीआजतक
कानपुर नगर*दिनांक 06/09/2025 को श्रीमती खुशबू पुत्री उमेश निवासी मोहल्ला पांडु नगर थाना काकादेव कानपुर नगर ने थाना स्थानीय पर आकर प्रार्थना पत्र दिया है कि विपक्षी पति रोशन गुप्ता पुत्र प्रभु नाथ निवासी पांडू नगर कानपुर नगर द्वारा उसके साथ अत्यधिक मारपीट की जा रही है और घरेलू कारणों से आये दिन दोनों पक्ष में झगड़ा होता है जिस पर विपक्षी मनोज कुमार को तलब कर आवेदिका व विपक्षी दोनों को थाना स्थानीय पर बैठाकर श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त स्वरूप नगर कानपुर नगर श्री इंद्रप्रकाश सिंह व प्रभारी निरीक्षक थाना काकादेव कानपुर नगर श्री राजेश कुमार शर्मा व श्री उदयवीर सिंह अतिरिक्त निरीक्षक थाना काकादेव के निर्देशन पर मुझ उपनिरीक्षक शिवकरन वर्मा द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर नगर से श्रीमती नित्य चावला व श्रीमती कंचन सिंह व श्रीमती शगुन खट्टर जो थाना स्थानीय से काउंसलर है परिवार परामर्श केंद्र कमेटी उपरोक्त सभी से गठित होकर आवेदिका का विपक्षी को समझाया गया तथा पुराने सभी विवादों को भूलकर आपस में पुनः एक साथ रहने को तैयार हो गए इस प्रकार दो पक्षों को अदालत की कार्रवाई से बचाया गया पति-पत्नी के विवादों को सुलझाने का इस थाने का यह तीसरा मामला है तथा मुझे उपनिरीक्षक शिवकर वर्मा द्वारा इस तरह के 22 पति-पत्नी के विवाद थाना शिवराजपुर कानपुर नगर में सुलझाये जा चुके हैं एवं जनपद जालौन में भी 25 विवाद सुलझाए गए थे इससे अदालत की कार्रवाई से दो परिवार बर्बाद होने से बचते हैं हमारे परिवार परामर्श कमेटी का प्रयास है कि पति पत्नी से संबंधित कोई भी विवाद थाना काका देव क्षेत्र से न्यायालय नहीं जाने पाएगा

More Stories
मथुरा 18 नवंबर 25*थाना माँट पुलिस द्वारा 01 वांछित बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार ।*
अयोध्या 18/11/25*तहसील के कर्मचारियों पर साक्ष्य छुपाने का लगा आरोप पत्रावली की जांच करने की हुई मांग।*
नई दिल्ली 18/11/2025*आज के प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय समाचार (18 नवंबर 2025):