कानपुर नगर31जुलाई25*शूटिंग में अभिषेक सिंह यादव ने कांस्य पदक जीतकर कानपुर का बढ़ाया मान*
डॉक्टर करनी सिंह शूटिंग रेंज दिल्ली में चल रहे 6 दिवसीय 28वीं प्री- स्टेट शॉटगन शूटिंग चैंपियनशिप के छठवें दिन 28 जुलाई को शॉटगन के स्कीट इवेंट का फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें शूटरों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में मेडल पर कब्जा जमाया डॉक्टर करनी सिंह शूटिंग रेंज दिल्ली में कानपुर के अभिषेक सिंह यादव ने क्ले पिजन स्कीट डबल ट्रैप शूटिंग चैंपियनशिप मे कास्य पदक जीत कर कानपुर जिले का मान बढ़ाया है आजाद नगर कानपुर निवासी कोच – पदम राज सिंह ने बताया कड़ी मेहनत व लगन से प्रशिक्षित कराए गए अभिषेक सिंह यादव केशव पुरम आवास विकास कल्याणपुर कानपुर नगर ने प्रतियोगिता में भाग लेकर कानपुर नगर के नाम मेडल लाने पर हर्ष जताया गया परिवार में खुशी का माहौल है उपस्थित लोगों के द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया
More Stories
दिल्ली02अगस्त25🏵️जाना था बागडोगरा पहुंच गए भुवनेश्वर… हवा में पता चला कि गलत है Flight*
गाजियाबाद02अगस्त25*ड्रोन मैन का शोर मचाकर युवक को पेड़ से बांधकर पीटा……*
फतेहपुर02ज*अगस्त25*बिन्दकी में सड़क हादसे में साले-बहनोई की मौत*