*ब्रेकिंग न्यूज✍️*
कानपुर नगर30सितम्बर25*पूर्व सपा विधायक इरफान सोलंकी के भाई रिजवान सोलंकी सोमवार देर रात कानपुर की जिला जेल से रिहा हो गए.
कानपुर नगर*पूर्व सपा विधायक इरफान सोलंकी के भाई रिजवान सोलंकी सोमवार देर रात कानपुर की जिला जेल से रिहा हो गए. वह करीब 3 सालों से जेल में बंद थे. रिजवान को उनकी मां और पत्नी जेल से लेने पहुंची थी. इस दौरान रिजवान ने अपने बच्चों जिनिया और मुज्जू को गोद में लेकर माथा चूमा, जिसके बाद वे गमगीन हो गए हैं. उन्होंने कहा कि एक नई शुरुआत करनी है….सोमवार देर रात रिजवान की रिहाई खबर मिलते ही जेल के बाहर सैकड़ों कार्यकर्ता जमा हो गए. जेल से बाहर निकलते ही रिजवान को उनके चाहने वाले गले से लगाने लगे. रिजवान जेल से निकलने के बाद सीधा ईदगाह पहुंचे और नमाज अदा की. इसके बाद रिजवान अपने पिता हाजी मुश्ताक सोलंकी की कब्र पर गए और फातिहा पढ़ी. इस दौरान एक बड़ा हुजूम उनके साथ चलता रहा…*
More Stories
गोरखपुर19अक्टूबर25*अवैध पटाखे कुल 94किग्रा0 भजन के साथ 1 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार।
मुजफ्फरनगर19अक्टूबर25*मुजफ्फरनगर जिले की रहने वाली आयशा परवीन ने देहरादून से LLB की
बागपत19अक्टूबर25*थाने में आकर रुकी बाइक, शख्स ने हेलमेट उतारा तो सन्न रह गए पुलिसकर्मी…