कानपुर नगर14अगस्त24*अपराध एवम अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एक नफर अभियुक्त गिरफ्तार
थाना ककवन कमिश्नरेट कानपुर नगर
श्रीमान पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट कानपुर नगर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस उपायुक्त पश्चिम कमिश्नरेट कानपुर नगर, श्रीमान अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम कमिश्नरेट कानपुर नगर व श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त बिल्हौर कमिश्नरेट कानपुर नगर के कुशल नेतृत्व व मार्ग दर्शन में मुझ प्रभारी निरीक्षक द्वारा चैकिंग के दौरान अभि० राघवेन्द्र उर्फ नीरज पुत्र जीत बहादुर नि० कुरेह थाना ककवन कमि० कानपुर नगर को 25 पउवा देशी नाजायज के गिरफ्तार किया गया जिसके सम्वन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 70/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।
नाम पता – अभियुक्त
1. राघवेन्द्र उर्फ नीरज पुत्र जीत बहादुर नि० कुरेह थाना ककवन कमि० कानपुर नगर उम्र करीब 41 वर्षों
आपराधिक इतिहास
मु0अ0सं0 70/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना ककवन कानपुर नगर
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. उ0नि0 श्री उदय पाल पान्डेय थाना ककवन कमिश्नरेट कानपुर नगर
2. 30नि0 यूटी राघवेन्द्र कुमार थाना ककवन कमिश्नरेट कानपुर नगर
3. म0उ0नि0 यूटी कीर्तिपाल थाना ककवन कमिश्नरेट कानपुर नगर
4. हे0का0 1199 राजेश कुमार थाना ककवन कमिश्नरेट कानपुर नगर
(अवनीश कुमार सिंह)
प्रभारी निरीक्षक
ककवन, कमिश्नरेट कानपुर नगर
More Stories
बाराबंकी5जुलाई25* जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण*
बाराबंकी5जुलाई25*बाराबंकी जेल का औचक निरीक्षण*
लखनऊ5जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ अति महत्वपूर्ण खबरें