July 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर09फरवरी25*मंडलीय खेलकूद में विकास ने 200 व 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पाया

कानपुर नगर09फरवरी25*मंडलीय खेलकूद में विकास ने 200 व 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पाया

कानपुर नगर09फरवरी25*मंडलीय खेलकूद में विकास ने 200 व 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पाया

कानपुर बिल्हौर*शिवराजपुर ब्लाक में महिपालपुर गांव निवासी छात्र विकास ने मंडलीय खेलकूद प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर 200 मीटर और 400 मीटर दोनों दौड़ों में प्रथम स्थान हासिल करके कानपुर नगर के लिए दो स्वर्ण पदक जीते। यह उपलब्धि न केवल विकास के लिए बल्कि उसके ग्राम, विकासखंड और कानपुर नगर के लिए भी गर्व का क्षण है। विकास की प्रधानाध्यापिका रीता वर्मा ने उसकी प्रतिभा को पहचाना और उसे हर स्तर पर प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पूरा सहयोग दिया, जिससे विकास का भविष्य और भी उज्ज्वल बनाने में सहयोग करेंगी। विकास की इस जीत पर कई अधिकारियों और ग्राम प्रधान ने शुभकामनाएं दी। विकास को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। विकास की जीत ने परिवार,स्कूल गांवों में खुशी की लहर बह दी है। शानदार जीत पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरजीत कुमार सिंह,कृपा शंकर यादव (खंड शिक्षा अधिकारी), विकास तिवारी, डा. प्रगति रघु सक्सेना,ग्राम प्रधान आशुतोष कटियार अपना आशीर्वाद देते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु अग्रिम शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विकास के माता-पिता सहित विद्यालय परिवार से उषा तिवारी, अनीता राज कटियार, मृदुता मिश्रा, अमिता, जगदेव, तथा ग्राम वासियों ने ढोल नगाड़ों की धुन पर खुशी का जश्न मनाया।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.