*बिग ब्रेकिंग*
कानपुर नगर05जून24*कानपुर कमिश्नरेट पुलिस की अनूठी पहल*
*कानपुर के पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने थानों में जनसुनवाई हेतु अधिकारियों की नियुक्ति की जो थानास्तर पर सोमवार से शनिवार नियमित रूप से सुनेंगे जनता की समस्याएं*
*पुलिस आयुक्त अखिल कुमार द्वारा पिछले एक माह में जनसुनवाई में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों की समीक्षा की गयी तो देखने में आया कि कुछ थानों से अधिक संख्या में नागरिक जनसुनवाई हेतु पुलिस कार्यालय में उपस्थित हो रहे हैं। आम नागरिकों की सुविधा हेतु एवं उनकी समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्ता पूर्ण समाधान हेतु, जनसुनवाई को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से थाना स्तर पर जनसुनवाई हेतु डीसीपी और एसीपी नियुक्त किए गए हैं।*
*फिलहाल यह व्यवस्था अभी जनपद के 17 थानों में लागू होगी*
*निम्न राजपत्रित अधिकारीगण थानावार जनसुनवाई के लिए नामित किये गये हैं*
*थाना कलक्टरगंज:सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी), कलक्टरगंज*
*थाना जाजमऊ:अपर पुलिस उपायुक्त (डीसीपी),पूर्वी*
*थाना चकेरी:सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) कैंट*
*थाना महाराजपुर:सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी),चकेरी*
*थाना ग्वालटोली:अपर पुलिस उपायुक्त (डीसीपी),सेन्ट्रल*
*थाना नवाबगंज:सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी),कर्नलगंज*
*थाना बजरिया:सहायक पुलिस आयुक्त(एसीपी), सीसामऊ*
*थाना काकादेव:सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी),स्वरूपनगर*
*थाना बाबूपुवा:सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी),बाबूपुरवा*
*थाना नौबस्ता:सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी),नौबस्ता*
*थाना बर्रा:अपर पुलिस उपायुक्त (डीसीपी),दक्षिण*
*थाना बिधनू:सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी),घाटमपुर*
*थाना पनकी:सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी),पनकी*
*थाना कल्यानपुर:सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी),कल्यानपुर*
*थाना बिठूर:अपर पुलिस उपायुक्त (डीसीपी),पश्चिम*
*थाना चौबेपुर:सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी),बिल्हौर*
*थाना रायपुरवा:सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी),अनवरगंज*
*सुनवाई के दिन एवम समय*
*प्रत्येक सोमवार से शनिवार दोपहर 12:00 से 2:00 तक*
*पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार के निर्देशानुसारउपर्युक्त तालिका में दिये गये विवरण के आधार पर सम्बन्धित क्षेत्रों के आम नागरिक अपनी समस्याओं/ शिकायतों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारी से मिल सकते हैं। अंकित अधिकारीगण निर्धारित दिवसों पर समय से सम्बन्धित थाने में उपस्थित रहकर आने वाले शिकायतकर्ताओं की सुनवाई एवं शिकायतों का निस्तारण कराना सुनिश्चित करेंगे।*
More Stories
वाराणसी7जुलाई25* कैंट स्टेशन पर 35 लाख का हवाला पकड़ा गया, फिल्मी स्टाइल में होता था लेनदेन
लखनऊ07जुलाई25*हाले भ्रष्टाचार ऊर्जा विभाग
*चण्डीगढ़07जुलाई25* बाबा लखीशाह बंजारा का 540वां प्रकाश दिवस*