कानपुर देहात21नवंबर25**पेंशनर ससमय अपना जीवन प्रमाण-पत्र ऑन-लाइन अथवा कार्यालय कार्य दिवस में करे प्रस्तुत*
वरिष्ठ कोषाधिकारी ने कोषागार कानपुर देहात के समस्त पेंशनरों को अवगत कराया जाता है कि कोषागार से अनवरत पेंशन प्राप्ति हेतु एक वर्ष की अवधि में एक बार जीवन प्रमाण-पत्र देने की प्रक्रिया विद्यमान है। उन्होंने सम्मानीय पेंशनरों से अनुरोध किया है कि ससमय अपना जीवन प्रमाण-पत्र ऑन-लाइन अथवा कार्यालय कार्य दिवस में प्रस्तुत करे, जिससे कोषागार द्वारा उनका मासिक पेंशन भुगतान किया जाना संभव हो सके। साथ ही साथ यह अवगत कराना है कि वे सम्मानीय पारिवारिक पेंशनर जिन्होंने 80 वर्ष की आयु प्राप्त कर ली है उन्हें पेंशन में 80 वर्षीय लाभप्रदान करने हेतु अपनी जन्मतिथि प्रमाणन सम्बन्धी अभिलेख किसी भी कार्यदिवस में प्रस्तुत करते हुए पेंशन का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही अनुरोध है कि पेंशनर पारिवारिक पेंशनरों की मृत्यु की सूचना अविलम्ब कोषागार को उपलब्ध कराने का कष्ट करें जिससे अधिक भुगतान की स्थिति में परिजनो से वसूली आदि की अप्रिय प्रक्रिया से बचा जा सके।

More Stories
बाँदा 25/11/25*मौनी बाबा मेले की तैयारियों का लिया गया जायजा*
कुशीनगर 25/11/25**विकासखंड तमकुही के ग्राम सभा बगही में विकास के नाम पर हो रहा भारी भ्रष्टाचार
अयोध्या25/11/25*ध्वजारोहण का इंतज़ार हुआ खत्म, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे अयोध्या*