कानपुर देहात 23 सितंबर 2024 *पी0एम0 कुसुम योजनान्तर्गत सोलर पम्पों के आवेदनों को किया गया कन्फर्म*
जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में उप कृषि निदेशक रामबचन राम ने बताया कि कृषि निदेशालय उ0प्र0 (पीएम-कुसुम/सोलर), कृषि भवन, लखनऊ के द्वारा अवगत कराया गया है कि जनपद मे प्रधानमंत्री किसान उर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पी0एम0 कुसुम ) योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत कृषकों द्वारा अद्यतन बुकिंग किये गये सोलर पम्पों को दिनांक 23.09.2024 को कन्फर्म कर दिया गया है, जिसकी सूचना लाभार्थी किसान के पारदर्शी पोर्टल पर पंजीकृत मोबाइल नं0 पर प्रेषित की गयी है।
उन्होंने समस्त सम्बन्धित लाभार्थी किसान बन्धुओं को सूचित किया है कि आप द्वारा की गयी बुकिंग के कन्फर्म होने का मैसेज एस0एम0एस0 के माध्यम से अपने मो0नं. पर प्राप्त होने के बाद अवशेष कृषक अंश की धनराशि ऑनलाइन अथवा पोर्टल से चालान के माध्यम से जनरेट कर इण्डियन बैंक की किसी भी बैंक शाखा में अनिवार्य रूप से जमा कर, चालान की प्रति, अपने आधार, भू अभिलेखों की छायाप्रति सहित विकास भवन माती के कक्ष सं0 314 में श्री राजेश श्रीवास्तव योजना सहायक को उपलब्ध कराये, जिससे नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित कर सोलर पम्प को यथाशीघ्र स्थापित कराया जा सके।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक
More Stories
मथुरा21दिसम्बर24*स्कूली बच्चों के लिए निशुल्क नेत्र परीक्षण पर जानकारी देते हुए नेत्र चिकित्सालय के निर्देशक अनिल भटनागर।
कानपुर नगर21दिसम्बर24*आजाद समाज पार्टी जिला अध्यक्ष को पुलिस ने लिया हिरासत में*
लखनऊ21दिसम्बर24*तहसील प्रशासन की उदासीनता के कारण बार बार शिकायत के लिए ग्रामीण मजबूर*