कानपुर देहात 07 अक्टूबर 24 *संचारी रोग नियंत्रण के तहत चलाया गया साफ सफाई, झाड़ी कटाई, दवा छिड़काव व जागरूकता अभियान*
जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन व मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन० के मार्गदर्शन में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत जनपद में विभिन्न विभागों के समन्वय से साफ सफाई, एंटी लार्वा छिङकाव तथा अन्य संबंधित गतिविधियों को विभिन्न तहसीलों, ब्लाकों, गांव में कराया गया। इसके अन्तर्गत आज ग्राम पंचायत गुजराई में नालियों की साफ सफाई की गयी, इसी प्रकार ग्राम पंचायत मटियामऊ, ग्राम पंचायत रामपुर करसा, ग्राम पंचायत बिरसिंगपुर, ग्राम पंचायत शाहजहांपुर, नगर पंचायत मूसानगर, नगर पंचायत कंचौसी आदि में साफ सफाई, नालियों की साफ सफाई, नाड़ियों की कटाई, एन्टी लार्वा का छिड़काव आदि का कार्य किया गया। सन्दलपुर में संचारी रोग नियंत्रण अभियान की आशा, एएनएम आदि के माध्यम से रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया गया। पशु पालन विभाग द्वारा ग्राम जलियापुर, ग्राम हारामऊ, ग्राम सरौटा आदि में ग्रामीण जनों को चूहा एवं छछून्दर नियंत्रण हेतु जन जागरूकता अभियान चलाया गया।
More Stories
*हरियाणा01जुलाई25* की राजनीति में नई हलचल*
लखनऊ01जुलाई25*छात्रों को पशु विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों में स्टार्ट-अप स्थापित करना चाहिए: राष्ट्रपति*
अयोध्या01जुलाई25रुदौली विधायक रामचन्द्र यादव का सराहनीय कदम