कानपुर 28अप्रैल25 तापमान बढ़ते ही नगर पालिका ने स्थापित किए कूलिंग प्वाइंट
एसडीएम ने फीता काटकर किया उद्घाटन, पशु पक्षियों के लिए भी की गई पानी की व्यवस्था
बिल्हौर नगर पालिका की मौसम में लगातार बढ़ते तापमान को देखते हुए सोमवार को कश्मीर में दो कूलिंग प्वाइंट स्थापित किए और पशु पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था की।
नगरपालिका की तरफ़ नगर पालिका गेट और नेहरू पार्क के गेट पर स्थापित किए कूलिंग प्वाइंट का नगर के चेयरमैन इकलाख खां और अधिशासी अधिकारी अंजनी मिश्रा की मौजूदगी में एसडीएम रश्मि फीता काटकर दोनो कूलिंग प्वाइंट्स का उद्घाटन किया। चेयरमैन के अनुसार नगर में जगह ठंडे जल के लिए वाटर फ्रीजर लगे हुए हैं। कई जगह फ्रीजर खराब है जल्दी उनकी मरम्मत कराई जाएगी। कई फ्रीजरों की मरम्मत कराई जा चुकी है। इसके बावजूद लगातार बढ़ते तापमान से निपटने के लिए नगर में एक दर्जन कूलिंग प्वाइंट बनाए जा रहे हैं। जिसमें दो कूलिंग प्वाइंट सोमवार को नगर के मुख्य चौराहों पर स्थापित कर दिए गए। शेर कूलिंग प्वाइंट भी जल्द स्थापित किए जाएंगे। इन कूलिंग प्वाइंट के माध्यम से नगर व नगर में आने जाने वाले क्षेत्रीय लोगों पीने के लिए शीतल जल आसानी से उपलब्ध कराया जा सकेगा। पक्षियों को जल उपलब्ध कराने के लिए पालिका परिसर में कंक्रीट के छोटे-छोटे बर्तन स्थापित किए गए और छुट्टा पानी उपलब्ध कराने के लिए नगर में जगह-जगह कंक्रीट की बड़ी नादे स्थापित की जाएंगी। और उनमें चल भरने के लिए कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। नगर पालिका की इस पहल के लोगों ने सराहना की। इस मौके पर नगर पालिका कर्मचारी और सभासद लोक मौजूद रहे।
More Stories
सहारनपुर28अप्रैल25सेंट मैरी एकेडमी में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में छात्र-छात्राओं को किया जागरूक*
जहानपुर 28अप्रैल28 लोगो के घर जल गये पशु जल गये
जोधपुर28अप्रैल25*लायंस क्लब एक्टिव ने सभी सदस्यों को आतंकवाद के खिलाफ एक जुट होकर विरोध किया।