कन्नौज24अक्टूबर25*सवर्ण आर्मी कन्नौज जिलाअध्यक्ष अमित दुबे के नेतृत्व में आज जिला अधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया गया।
महामहिम राष्ट्रपति महोदया,
राष्ट्रपति भवन,राष्ट्रीय मार्ग नई दिल्ली को सम्बोधित ज्ञापन
हम आपको सामान्य वर्ग की समस्याओं को लेकर यह ज्ञापन प्रस्तुत कर रहे हैं क्योंकि जब से देश आजाद हुआ है तब से आज तक आरक्षण की व्यवस्था *जाति के आधार पर* ही चल रही है चूंकि सामान्य वर्ग में भी गरीबी और बदहाली की स्थिति है तो ऐसे में पूरे सामान्य वर्ग को आरक्षण के चलते सरकारी व्यवस्थाओं से वंचित न रखा जाए साथ ही आरक्षण जैसी व्यवस्था से सामान्य वर्ग के बहुत सारे प्रतिभाशाली प्रतिभागी वंचित रह जाते हैं
यदि आरक्षण की व्यवस्था समाप्त की जाएगी तो उन प्रतिभाशाली बच्चों को भी स्थान मिलेगा जिससे राष्ट्र सुदृढ़ बनेगा। “एस०सी०/एस०टी० एक्ट” जिसको एक हथियार के रूप में प्रयोग किया जाता है,
जिसके कारण बहुतायत मात्रा में लोग पीड़ित होकर आत्महत्या कर रहे हैं तथा बहुत सारे लोग कई वर्षों से बिना अपराध के फसाएं जाते हैं अतः इस कानून में सुधार की जाए अथवा इसे समाप्त किया जाए।
साथ ही सामान्य वर्ग के लोग अपने समस्याओं को साझा कर सके, *ऐसे एक सामान्य वर्ग के आयोग का गठन किया जाए*।
मांग :-
1- जातिगत आरक्षण समाप्त किया जाए।
2- एस०सी०/एस०टी० एक्ट समाप्त किया जाए।
3- सवर्ण आयोग का गठन किया जाए
हम आशा करते हैं कि आप इस ज्ञापन को संज्ञान में लेकर समुचित कार्यवाही के लिए निर्देश जारी करेंगी।आपका कदम राष्ट्र की भलाई के लिए होगा।
धन्यवाद।
कन्नौज से न्यूज विकास पाठक

More Stories
बाँदा28अक्टूबर25*खाद के लिए मची हाहाकार हजारों की तादाद में पहुंच रहे किसान
नई दिल्ली28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
कानपुर देहात28अक्टूबर25*जनसुनवाई में एसपी व एएसपी ने फरियादियों की फरियाद सुन दिए निस्तारण के निर्देश।