औरैया31अक्टूबर*ला इन ऑर्डर का पालन करवाने के लिए पैदल गश्त किया
अजीतमल। बाबरपुर अजीतमल कस्बे में लॉयन ऑर्डर को सुचारू हेतु क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र नाथ यादव ने नगर में फ्लैग मार्च कर नगर में सड़क किनारे खड़े वाहनों और फल विक्रेता और फास्ट फूड लगाए ठेली वालों को निर्देश और वार्निग देते हुए समझाया कि सड़क से 2 से 3 फीट की दूरी छोड़कर ही अपनी काउंटर को लगाएं। नहीं तो आपके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी और दुकान पर आए हुए वाहन चालकों को सड़क पर ना खड़ा करने के लिए दुकानदारों को भी सचेत किया।
More Stories
जम्मू 09मई25: द्रास में भी हैवी सेलिंग शुरू हो गई है।
अयोध्या09मई25*सीएम योगी कल अयोध्या के दौरे पर, अयोध्या धाम स्थित संत गुरु रविदास सत्संग भवन का करेंगे लोकार्पण,
कानपुर देहात 09 मई 25* दिनांक 19 मई 2025 को जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ करेगी बैठक*