April 25, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अलीगढ़31अक्टूबर*यूपीआजतक न्यूज अलीगढ़ ब्रेकिंग रात्रि 9 बजे तक. की खबरे

अलीगढ़31अक्टूबर*यूपीआजतक न्यूज अलीगढ़ ब्रेकिंग रात्रि 9 बजे तक. की खबरे

अलीगढ़31अक्टूबर*यूपीआजतक न्यूज अलीगढ़ ब्रेकिंग रात्रि 9 बजे तक. की खबरे

✒️ *मुख्यमंत्री योगी ने डेटा सेंटर का किया लोकार्पण, कल 1670 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात*
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ गौतम बुद्ध नगर में ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क पहुंच गए हैं। उन्होंने यहां डेटा सेंटर का लोकार्पण किया। इसके बाद मंगलवार को नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यूपीसीडा की 1670 करोड की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल समेत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 31 अक्तूबर और एक नवंबर को ग्रेटर नोएडा में रहेंगे। इसी के मद्देनजर ग्रेटर नोएडा में निजी ड्रोन उड़ाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लागू कर दिया गया है। वहीं, एक नवंबर को इंडिया एक्सपो सेंटर में आयोजित होने वाले वाटर वीक-2022 में एक्सपो मार्ट के आस-पास अर्धसैनिक बलों की तैनाती रहेगी। इसके अलावा जिले में आ रहे वीआईपी की सुरक्षा के लिए 1500 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। आगरा व मेरठ जोन से पुलिसकर्मी ग्रेटर नोएडा आएंगे। डीसीपी ग्रेटर नोएडा अभिषेक वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम स्थल को तीन जोन में बांटा गया है। हर जोन में डीसीपी स्तर के अधिकारी कमांडर होंगे

*गन्ना किसानों की पाई-पाई का होगा भुगतान, सीएम योगी ने बताई डेडलाइन, अफसरों को चेताया*
गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए प्रचार को पहुंचे मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने पूर्ण गन्ना भुगतान का ऐलान किया। सीएम योगी ने इसके लिए डेडलाइन भी बताई। सीएम योगी ने कहा कि नया सत्र शुरू होने से पहले गन्ना किसानों के पाई-पाई का भुगतान होगा। इसमें जो कोताही बरतेगा, वो याद रखे कि हमारी जेलें भी उनका इंतजार करती हैं। जनसभा के बाद गाजियाबाद जाते समय बरेली एयरपोर्ट पर करीब आधा घंटे रुके सीएम ने भाजपाइयों से आरक्षण का इंतजार किए बगैर निकाय चुनाव में पूरे ताकत से जुट जाने की अपील की।सोमवार को गोला के राजेंद्र गिरि स्टेडियम में भाजपा की जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा, सपा ट्विटर पर हार के बहाने ढूंढने में लग गई है। पहले तो ये ईवीएम पर दोष लगाते थे। अब अभी से कहने लगे हैं कि जबरदस्ती चुनाव जीता जा रहा है।माफियाओं पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि पांच साल पहले तक राज्य में जिनकी तूती बोलती थी, अब वे भीगी बिल्ली बनकर गिड़गिड़ा रहे हैं। अपराध और अपराधियों पर कड़े तेवर दिखाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जो कोई भी किसी गरीब, निरीह या फिर महिलाओं के लिए संकट बनेगा, सरकार उसके जीवन के लिए संकट बन जाएगी। उन्होंने कहा कि गोला गोकर्णनाथ मंदिर का विकास काशी विश्वनाथ मंदिर की तर्ज पर होगा। दिवंगत विधायक अरविंद गिरि की भी अंतिम इच्छा थी कि गोला गोकर्णनाथ को काशी की तर्ज पर दर्शनीय बना दिया जाए। ऐसे में काशी की तर्ज पर हम यहां का विकास करेंगे। जल्द ही इसकी आधारशिला रखी जाएगी।

✒️ *न्यूजीलैंड और बांग्लादेश सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान; कोहली-रोहित समेत इन खिलाड़ियों को आराम*
ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 वर्ल्ड कप के खत्म होने के तुरंत बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड का दौरा करेगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान चुना है। टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया है। वहीं सलामी बल्लेबाज केएल राहुल भी इस दौरे का हिस्सा नहीं रहेंगे। टी20 विश्व कप में भारत के लिए फिनिशर की भूमिका निभाने वाले अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक और अश्विन को टीम में शामिल नहीं किया गया है। बीसीसीआई ने सोमवार को टीम की घोषणा करते हुए बताया कि इस दौरे में होने वाली वनडे सीरीज में शिखर धवन टीम की कप्तानी करेंगे, जबकि ऋषभ पंत दोनों सीरीज में उप-कप्तान होंगे। भारतीय टीम 18 नवंबर को पहले टी20 मैच के साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ दौरे की शुरुआत करेगी। पहला मैच वेलिंग्टन में खेला जाएगा। टीम इंडिया 18, 20 और 22 नवंबर को टी20 मुकाबले खेलेगी, जिसके बाद 25, 27 और 30 नवंबर को वनडे मुकाबले खेले जाएंगे।
*न्यूजीलैंड T20I के लिए टीम:*
हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उप कप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल , मो. सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक।
*न्यूजीलैंड वनडे के लिए टीम:*
शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उप कप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह , दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक।

✒️ *अलीगढ़ कोर्ट ने छह साल पहले दहेज की खातिर महिला को जलाकर मारने वाले तीन लोगों को सुनाई सजा*
अलीगढ़ कोर्ट के एडीजे-13 विकास श्रीवास्तव की अदालत ने गभाना क्षेत्र में छह साल पहले दहेज की खातिर महिला को जलाकर मारने के मामले में पति समेत तीन लोगों को दोषी करार देते हुए सजा सुनाई है। इनमें पति को दहेज हत्या में 10 साल, जबकि सास व जेठानी को हत्या में आजीवन कारावास की सजा से दंडित किया है।एडीजीसी सुधाकर कुलश्रेष्ठ के मुताबिक, जवां क्षेत्र के कासिमपुर पावर हाउस नई कालोनी निवासी भानू प्रताप सिंह उर्फ मोनू ने मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें कहा था कि उन्होंने अपनी बहन रेखा की शादी घटना से करीब साढ़े चार साल पहले गभाना के लाखा बाजार निवासी राहुल के साथ की थी, जो मूलरूप से हाथरस के गंगचौली के हैं। शादी में दिए गए दहेज में ससुरालीजन संतुष्ट नहीं थे। अतिरिक्त दहेज में एक प्लाट की मांग को लेकर रेखा से मारपीट करते थे। 25 मार्च 2016 को शाम सात बजे ससुरालियों ने रेखा पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी। रेखा ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस आधार पर पुलिस ने पति राहुल, ससुर त्रिलोकी, सास राजबाला उर्फ बाला ननद रिंकी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया।

✒️ *कल लॉन्च होगा डिजिटल रुपये का पायलट प्रोजेक्ट, इन बैंकों से होने जा रही शुरुआत*
भारतीय रिजर्व बैंक मंगलवार (1 नवंबर,2022) को डिजिटल रुपये के पायलट प्रोजेक्ट को लॉन्च करने जा रहा है,आरबीआई के द्वारा इस पायलट प्रोजेक्ट के लिए भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, यस बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और एचएसबीसी को चुना गया है,फिलहाल इस पायलट प्रोजेक्ट में डिजिटल रुपये का इस्तेमाल केवल सेकेंडरी मार्किट में सरकारी प्रतिभूतियों के लेनदेन के लिए उपयोग किया जाएगा। डिजिटल रुपये के इस्तेमाल से उम्मीद की जा रही है कि इंटरबैंक मार्किट में लेनदेन अधिक किफायती हो जाएगा।केंद्रीय बैंक का कहना है कि डिजिटल रुपये के कारण लेनदेन पहले के मुकाबले किफायती हो जाएगा। इस पायलट प्रोजेक्ट से मिली सीख के आधार पर ही भविष्य में आने वाले पायलट प्रोजेक्ट्स तैयार किए जाएंगे और उनका फोकस थोक और क्रॉस बॉर्डर लेनदेनों पर होगाआगे आरबीआई ने कहा कि थोक लेनदेन के लिए डिजिटल रुपये के पायलट प्रोजेक्ट को लॉन्च करने के एक महीने के भीतर ही मर्चेंट और ग्राहकों की सीमित संख्या के साथ कुछ चुनिंदा स्थानों पर रिटेल लेनदेन के लिए भी पायलट प्रोजेक्ट को लॉन्च किया जाएगा। वहीं आरबीआई ने बताया कि e₹-R पायलट प्रोजेक्ट के परिचालन संबंधी जानकारी को समय के साथ उपलब्ध कराया जाएगा।

✒️ *अर्थव्यवस्था में मजबूती के संकेत, सितंबर में 7.9 प्रतिशत रही बुनियादी क्षेत्रों की वृद्धि*
प्रतिकूल परिस्थियों के बाद भी देश की अर्थव्यवस्था में निरंतर प्रगति हो रही है। इसका संकेत सितंबर में कोर सेक्टर का उत्पादन डाटा से मिलता है। वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, सितंबर में कोर सेक्टर का उत्पादन 7.9 प्रतिशत रहा,कोयला, उर्वरक, सीमेंट और बिजली सेक्टर के बेहतर प्रदर्शन के कारण आठ बुनियादी ढांचा क्षेत्रों का उत्पादन सितंबर में 7.9 प्रतिशत की दर से बढ़ा, जो पिछले साल इसी महीने में 5.4 प्रतिशत था।अगस्त में प्रमुख क्षेत्रों की उत्पादन वृद्धि 4.1 प्रतिशत रही। आठ बुनियादी ढांचा क्षेत्रों कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट और इलेक्ट्रिसिटी की ग्रोथ चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-सितंबर के दौरान 9.6 प्रतिशत थी, जो एक साल पहले 16.9 प्रतिशत थी।कोर सेक्टर अर्थव्यवस्था के आधारभूत क्षेत्र माने जाते हैं। ये आठ हैं। इनमें कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, स्टील, सीमेंट और बिजली शामिल हैं।

✒️ *12 नवम्बर को लोक अदालत में कराएं लघु मुकदमों का निस्तारण*
तहसील सभागार में सोमवार को विधिक साक्षरता शिविर लगा। नायब तहसीलदार तान्या शर्मा ने कहा कि लोक अदालत लघु मुकदमों को निस्तारण करने का सशक्त माध्यम है। पारिवारिक घरेलू झगड़ों क़ा आपसी सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण कराया जा सकता है। बिजली, एक्सीडेंट, डाकतार, साफ सफाई व समन्वय विवादों का निस्तारण भी लोक अदालत के माध्यम से निशुल्क कराया जा सकता है। निर्धन, असहाय बिना किसी शुल्क के कानूनी मदद प्राप्त कर सकते है। प्राधिकरण के माध्यम से वह कानूनी सलाह के लिए पैनल अधिवक्ताओं से सहयोग ले सकते है। लोक अदालत का उद्देश्य गरीब लोगों की उच्च स्तरीय मदद करना है। 12 नवम्बर को लोक अदालत का आयोजन होगा। इस मौके पर सुभाष गौड, रोदास सिंह, रश्मि शर्मा, रेनू शर्मा, प्रताप परिहार, शिवपाल सिंह चौहान, शोभित गोविल, रामवीर, मोहम्मद इमरान, सिराज अहमद, पुनीत कुशवाहा, अंकित यादव, अमित कुमार, अंकित भुरियार, सुरेन्द्र सिंह, अभिषेक आदि मौजूद थे।

✒️ *चलती लाइन में बिजली के तार काटने वाले दो इनामी गिरफ्तार, तमंचा बरामद*
अतरौली क्षेत्र में चलती बिजली की लाइन में लोहे की चैन फंसाकर तार कटी करने वाले गिरोह के दो सरगना पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं। इन बदमाशों पर 26 मुकदमे पूरे जनपद में दर्ज है। इस गिरोह के अन्य सदस्यों ने हरियाणा के करनाल में भी बिजली के तार कटी करके वहां की पुलिस की नाक दम कर दिया था।सीओ विशाल चौधरी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी अरविंद कुमार व स्वॉट सर्विलांस टीमों द्वारा दो शातिर अभियुक्त राजू पुत्र बिसनी निवासी ग्राम राजमार्गजपुर, अजय पुत्र रामप्रसाद निवासी ग्राम राजमार्गपुर को अवैध एक-एक तमंचा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने अभियुक्तों से पूछताछ कर बताया अतरौली क्षेत्र में बिजली ट्रांसफार्मर व बिजली की लाइन फाल्ट करके ट्रांसफार्मर नीचे गिराकर उनके अन्दर का एल्युमिनियम चोरी कर ले गए थे। एल्यूमिनियम की तार व बिजली लाइन की तार पिघलाकर सिल्लीयां बना ली थी।

✒️ *किसानों के हित में मुआवजा सुनिश्चित कराएं अन्यथा जनपद में विस्फोटक स्थिति पैदा हो सकती है:विजेंद्र सिंह*
पूर्व सांसद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता चौधरी बिजेंद्र सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार पहले किसानों को मुआवजा और अब मंडियों में धान की खरीद और डीएपी देने में फेल हो चुकी है।
श्री सिंह ने कहा कि बड़े दुख और शर्म की बात है कि उत्तर प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव दूत के रूप में अलीगढ़ आये थे और उन्होंने कहा कि सरकार मानकों से ऊपर वर्षा से बर्बाद हुई किसान की धान की फसल का मुआवजा नहीं दे सकती। कृषि मंडियों के हालात देखकर सोलह सोलह घंटे मंडियों के रास्ते जाम पड़े हैं और सरकार अधिकारियों के माध्यम से बहाना ले रही है कि कृषि मंडियों के गेट सुबह चार बजे खुलेंगे ये किसानों के साथ अत्याचार नहीं है तो क्या है।श्री सिंह ने कहा कि डीएपी खाद पर बड़े व्यापारियों ने जमाखोरी करके कब्जा कर लिया है जो आज खाद के अभाव में किसान ब्लैक से खाद खरीदने को दलालों के शिकार हो रहे हैं जो कीमत से काफी ज्यादा पैसों में दे रहे हैं।अंत में श्री सिंह ने कहा कि मैंने स्वयं कल रात ढाई बजे खैर के इंस्पेक्टर, उपजिलाधिकारी, एवं जिलाधिकारी से फोन वार्ता कर मंडी की स्थिति से वहां मौजूद रहकर अवगत कराया था और यह मांग की थी कि किसानों के हित में धान की खरीद, डीएपी, और मुआवजा सुनिश्चित कराएं अन्यथा जनपद में विस्फोटक स्थिति पैदा हो सकती है जैसा कि सड़कों पर किसानों के ट्रैक्टरों की स्थिति से महसूस हो रहा है।

✒️ *विकास भवन में हर्षोल्लास से मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस*
राष्ट्रीय एकता के सूत्रधार भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल की 147वीं जयन्ती जनपद में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में उत्साह, उमंग एवं हर्षाेल्लास के साथ मनाई गयी। इस अवसर पर विकास भवन के महात्मा गांधी सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अंकित खंडेलवाल ने सरदार बल्लभभाई पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। उन्होंने अधिकारियों कर्मचारियों एवं पीआरडी जवानों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाते हुए कहा कि सब देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करते हुए देशवासियों में भी यही संदेश पहुंचाने का कार्य करें।इससे पूर्व कलैक्ट्रेट परिसर से अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय सुधीर कुमार द्वारा पीआरडी जवानों की एकता दौड़ को हरी झण्डी दिखाकर विकास भवन के लिये रवाना किया गया। एकता दौड़ का विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा स्वागत करते हुए उन्हें राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई गयी। लगभग 500 रियासतों को राष्ट्र में जोड़ने वाले भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म जयंती सम्पूर्ण जनपद में मनाई गयी। तहसीलों में एसडीएम द्वारा माल्यार्पण किया गया वहीं जिला उद्योग केन्द्र में एक भारत-श्रेष्ठ भारत के लिये अपना जीवन समर्पित करने वाले सरदार जी के जीवन पर चित्र प्रदर्शनी लगाई गयी।
इस मौके पर जिला विकास अधिकारी, प्रभारी जिला युवा कल्याण अधिकारी हरि प्रेम,सहायक निदेशक सूचना सन्दीप कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी विकास संध्या रानी बघेल सहित अन्य अधिकारीगण, कर्मचारीगणों एवं पीआरडी के जवानों ने भी भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया।

✒️ *धर्म समाज कॉलिज में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा दौड़ का आयोजन*
फिट इंडिया फ्रीडम रन 3.0 आजादी के 75 साल फिटनेस रहे बेमिसाल के तहत धर्म समाज कॉलिज राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा कॉलिज के खेल मैंदान में दौड़ का आयोजन किया गया।जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के अधिकांश स्वयंसेवक व स्वयंसेविकाओं ने प्रतिभाग किया। मुख्य अनुशासन अधिकारी डॉ निर्मेश कुमार सेंगर ने प्रतिभाग करने वाले सभी स्वयंसव्वकों को फिट रहने के लिए अपने जीवन में कुछ ऐसे नियम अपनाने के लिये कहा जो आपको फिट रख सकते हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ राजीव कुमार शर्मा, डॉ कृष्ण कुमार व डॉ रेखा तोमर ने सभी कहा कि आप सभी फिट रहने के लिए योग तथा व्यायाम प्रतिदिन अवश्य करें । प्रतिभाग करने वालों में सत्येंद्र, यथार्थ सैनी लक्ष्मी, निशा, संगीता, आदि उपस्थित थे।

✒️ *एएमयू मल्लापुरम केंद्र के छात्रों द्वारा प्रवासी श्रमिकों के लिए जागरूकता कार्यक्रम*
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के मल्लपुरम केन्द्र, केरल के लीगल एड क्लिनिक से जुड़े छात्र प्रतिनिधियों ने थूथा, अलीपराम्ब पंचायत में रहने वाले प्रवासी कामगारों के लिए आयोजित एक विशेष इंटरैक्टिव सत्र में उनको प्राप्त कानूनी अधिकारों के बारे में जानकारी प्रदान की।निदेशक, मल्लापुरम केंद्र, के डा फैसल केपी ने कहा कि कानूनी सहायता क्लिनिक के छात्र स्वयंसेवकों ने प्रवासी श्रमिकों को उनके श्रम अधिकारों के बारे में जानकारी प्रदान की और उनकी जीवन शैली, परिवार और बुनियादी स्वच्छता सुविधाओं के बारे में उन्हें अवगत कराया। जागरूकता सत्र के बाद, 30 छात्र स्वयंसेवकों ने उनकी शिकायतों के साथ प्रवासी श्रमिकों की व्यक्तिगत जानकारी वाले डेटा एकत्र किए,डा कानूनी सहायता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, डा नसीमा पीके, प्रभारी शिक्षक, डा शाइस्ता नसरीन और डा शाहनवाज अहमद ने बताया कि ‘प्रवासी श्रमिकों ने इस पहल पर संतोष और संतुष्टि दिखाई और कहा कि वे इस प्रकार के और सत्र के आयोजन कि आशा करते हैं।

✒️ *पर्यावरण के अनुकूल प्रदर्शनी आयोजित*
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक शिक्षा केंद्र के यूनिवर्सिटी इको क्लब ने लोगों को पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूकता करने के लिए कैनेडी हॉल के लॉन में ‘रिड्यूस, रीयूज और रीसायकल’ विषय पर एक ‘इको-फ्रेंडली प्रदर्शनी’ का आयोजन किया जिसका उद्देश्य लोगों से पर्यावरण के अनुकूल सतत समाज के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पर्यावरण के अनुकूल उत्पादों का उपयोग करने के लिए आग्रह करना था,एएमयू स्कूलों एबीके गर्ल्स स्कूल, एबीके बॉयज स्कूल, एसटीएस स्कूल, एएमयू सिटी गर्ल्स स्कूल, राजा महेंद्र प्रताप एएमयू सिटी स्कूल, अब्दुल्ला स्कूल, एएमयू गर्ल्स स्कूल, सीनियर सेकेंडरी स्कूल-गर्ल्स और सैयद हामिद सीनियर सेकेंडरी स्कूल के साथ ही एनजीओ इस्मत सोसाइटी समेत अन्य शिक्षण संस्थानों के 300 से अधिक छात्रों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया और अपनी कला का प्रदर्शन किया।
प्रो. असफर अली खान (निदेशक, एएमयू स्कूल निदेशालय) ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। ईको क्लब की सचिव सुश्री कुलसुम सलाहुद्दीन ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान ईको क्लब के अध्यक्ष डा. अली जाफर आब्दी भी मौजूद रहे।

✒️ *जेएन मेडीकल कालिज में 1-5 नवंबर तक लीवर रोगियों के लिये निःशुल्क इलास्टोग्राफी शिविर का आयोजन*
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जेएन मेडिकल कॉलेज के रेडियो-डायग्नोसिस विभाग द्वारा 1 से 5 नवंबर, 2022 तक सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक लीवर रोगियों के लिए एक मुफ्त लीवर शीयर वेव इलास्टोग्राफी शिविर का आयोजन किया जा रहा है।रेडियो-निदान विभाग की अध्यक्ष, प्रो. शगुफ्ता वहाब ने कहा कि जिन रोगियों में यकृत विकार या किसी भी संबंधित बीमारी का कोई लक्षण है तो वे निःशुल्क इलास्टोग्राफी परीक्षण के लिए इस कैंप में आ कर अपनी जांच करा सकते हैं।

✒️ *एसटीआई/आरटीआई सेवाओं पर विस्तार व्याख्यान*
विश्व स्वास्थ्य संगठन के सलाहकार डा अभिषेक रॉयल, जो सार्वजनिक स्वास्थ्य आपात स्थितियों के सम्बन्ध में व्यापक अनुभव रखते हैं, ने अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा ‘राष्ट्रीय एड्स और एसटीडी नियंत्रण कार्यक्रम (एनएसीपी) में ‘एसटीआई/आरटीआई सेवाएं’ विषय पर आयोजित विस्तार व्याख्यान में बताया कि कैसे राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम (एनएसीपी-पांच) यौन संक्रमित रोगों (एसटीआई) और प्रजनन पथ के संक्रमण (आरटीआई) से पीड़ित मरीजों को सार्वभौमिक, व्यापक और उच्च गुणवत्ता वाली सेवाएं प्रदान कर रहा है।डॉ अभिषेक ने विभिन्न परिचालन और कार्यान्वयन चुनौतियों पर चर्चा की और सिंड्रोमिक दृष्टिकोण, कार्य स्थानांतरण, अंतरक्षेत्रीय समन्वय आपूर्ति श्रृंखला और एसटीआई / आरटीआई कार्यक्रम के अन्य पहलुओं पर चर्चा की।सामुदायिक चिकित्सा विभाग की अध्यक्ष, प्रोफेसर सायरा मेहनाज़ ने कहा कि व्याख्यान स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में लागू किए गए परिवर्तनों की श्रृंखला के अनुसार और राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के दिशानिर्देशों के अनुरूप था।इस दौरान सामुदायिक चिकित्सा विभाग के डॉक्टरों ने श्री मथुरा प्रसाद उच्च माध्यमिक शिक्षा विद्यालय, कासिमपुर रोड के 100 छात्रों को मुफ्त चिकित्सा सेवाएं प्रदान कीं और विशेष उपचार की आवश्यकता वाले छात्रों को ग्रामीण स्वास्थ्य प्रशिक्षण केंद्र के एक विशेष ‘स्वास्थ्य शिविर’ में जेएनएमसी रेफर किया।प्रो सायरा मेहनाज़ ने बताया कि इन स्वास्थ्य शिविरों जैसे आउटरीच कार्यक्रम नियमित रूप से जेएनएमसी के ग्रामीण और शहरी विकास केंद्रों में आयोजित किए जाते हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि लोगों को सही समय पर स्वास्थ्य सेवा मिल रही है, और एक छोटी स्वास्थ्य समस्या के गंभीर होने से पहले डॉक्टर को जल्दी देखना चाहिए।
डॉ उज़मा इरम (प्रभारी सदस्य, ग्रामीण स्वास्थ्य प्रशिक्षण केंद्र, जेएनएमसी) ने रेजिडेंट डॉक्टरों के साथ शिविर में स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं प्रदान कीं।

✒️ *श्री श्याम पुरुषोत्तम गौशाला में गोपाष्टमी पर आयोजन कल*
जट्टारी। कस्बा जट्टारी के उसरह बाईपास रोड स्थित श्री श्याम पुरुषोत्तम गौशाला में मंगलवार को प्रातः नौ बजे से गोपाष्टमी व वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया जायेगा। श्री श्याम पुरुषोत्तम गौशाला समिति जट्टारी की ओर से यह आयोजन होगा। इस दौरान गौशाला परिसर में हवन यज्ञ व भजन कीर्तन होंगे।

✒️ *सड़क हादसे में घायल दो लोगों की उपचार के दौरान मौत*
गभाना। तीन दिन पहले सड़क हादसे में घायल दो लोगो की सोमवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। क्षेत्र के गांव पैराई के रहने वाले 32 वर्षीय शमशुद्दीन खान व 49 वर्षीय सलीम खान तीन दिन पहले सड़क हादसे में घायल हुए थे। जिन्हें गंभीर अवस्था में जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। मेडिकल कॉलेज में इनका इलाज चल रहा था। सोमवार को सुबह उपचार के दौरान इन दोनों की मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा व पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। शमसुद्दीन खान ने अपने पीछे दो बेटा दो बेटी को रोते बिलखते छोड़ा है। वहीं सलीम खान ने अपने पीछे दो बेटी पांच बेटों को रोते बिलखते छोड़ा है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

✒️ *कोतवाली क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने युवक से की लूटपाट*
कोतवाली थाना क्षेत्र शनिवार रात पोने नो बजे के करीब मजदूर के साथ मारपीट करके मोबाइल लूट ले गए।कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के कमेला तिराहे के पास शनिवार रात पोने नो बजे के करीब वाईक सवार बदमाश चाकू की नोक पर मजदूर से एक मोवायल लूट कर फरार हो गये पीडित के ताउ ने कोतवाली में अज्ञात वाईक सवार बदमाशो के खिलाफ रिर्पोट दर्ज करायी है।बता दे कि कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के मखदूम नगर निवासी सलीम पुत्र भूरा शनिवार रात पोने के नो बजे के करीब अलदुआ मीट फैक्ट्री से मजूदरी कर अपने घर लौट रहा था जैसे ही मजूदर कमेला तिराहे के पास पहुंचा ही था तभी पीछे से वाईक सवार तीन बदमाश आ धमके और मजूदर को रौक लिया तीन वाईक सवार बदमाशो में से एक बदमाश ने चाकू दिखा कर मजूदर से एक मोवायल रेडमी टैन छीन ले गये और भाग निकले जैसे ही वाईक सवार बदमाश भागे तो उनके पीछे ही लूट पीडित मजूदर दौडा तो वाईक सवार एक बदमाश ने चाकू मार कर घायल दिया और मोवायल लूट कर फरार हो गये मजूदर ने अपने परिजनो को सूचना दी सचूना पर परिजन पहुंच गये परिजनो ने पुलिस कन्ट्रोल रूम को सूचना दी सूचना पुलिस पहुचे गयी और मजूदर से मोवायल लूट की घटना की जानकारी कर वाईक सवार बदमाशो की तलास में जुट गये पीडित मजूदर के ताउ हाजी फकीर मोहम्मद पुत्र भुल्ला खॉ ने कोतवाली नगर थाने में अज्ञात वाईक सवार बदमाशो के खिलाफ रिर्पोट दर्ज करायी है पुलिस ने पीडित की रिर्पोट दर्ज अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

✒️ *दादों क्षेत्र में बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने रौंदा मौके पर मौत*
थाना दादो क्षेत्र के गांव रजपुरा निवासी 35 वर्षीय किशन पाल सिंह पुत्र नेम पाल सिंह किसी काम से बाइक द्वारा रविवार की दोपहर कस्बा दादो गया था वहां से देर शाम बाइक द्वारा वापस घर के लिए लोट रहा था जैसे ही वह आलमपुर चौराहे से कुछ ही दूरी पर पहुंचा ही था कि तभी अज्ञात वाहन टक्कर मारता हुआ मौके से भाग गया जिसमें युवक की कुछ देर तड़पने के बाद मौके पर मौत हो गई। घटना घटित होते ही ग्रामीणों की सूचना पुलिस को दे दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची मृतक के बाइक के कागजों के आधार पर परिजनों को सूचना दे दी। जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया परिजन घटनास्थल पर आ गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया अपने पीछे 4 बेटी दो बेटा तीन व पत्नी को रोते बिलखते हुए छोड़कर चला गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।

✒️ *गोंडा क्षेत्र में विद्युत विभाग की लापरवाही से 3 लोग झुलसे, गंभीर*
थाना गोंडा क्षेत्र के गांव सर कोरिया में उस समय अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया जब विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते लाइन पर काम कर रहे 3 लोग बुरी तरह झुलस गए, घटना से पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई आनन-फानन में सभी घायलों को सीएचसी खैर लेकर आए जहां से गंभीर हालत होने पर मेडिकल कॉलेज के लिए डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। जानकारी देते हुए गांव के ओमवीर सिंह ने आरोप लगाते हुए बताया कि विद्युत लाइन का तार टूट गया था जिसको लेकर गांव के ही ओमवीर सिंह पुत्र भगवान सिंह ने अधिकारियों से बात की तो उन्होंने कहा कि अभी टाइम नहीं है हम 11:00 बजे शटडाउन दे देंगे आप खुद टूटे हुए तारों को जोड़ लेना, इसी के चलते शटडाउन मिल गया लेकिन ग्रामीण जब विद्युत खंभे पर काम कर रहे थे उसी दौरान विद्युत विभाग ने लाइन जोड़ दी जिससे ओमवीर, धीरेंद्र और विपिन गंभीर रूप से झुलस गए और जमीन पर आ गिरे। विद्युत विभाग की लापरवाही की वजह से हादसा हुआ है तीनों झुलसे लोगों का मेडिकल कॉलेज में उपचार जारी है।

✒️ *जनपद भर में हर्षोल्लास से राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गयी सरदार पटेल की जयंती*
प्रखर राष्ट्रभक्त, लौह पुरुष, भारत रत्न, सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती के अवसर पर जिला मजिस्ट्रेट इन्द्र विक्रम सिंह ने प्रातःकाल सुभाष चौक से रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कलेक्ट्रेट में सरदार पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए अधिकारियों कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने की शपथ दिलाई। जिला मजिस्ट्रेट इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल जी ने अपने दृढ़ निश्चय, नेतृत्व से अलग-अलग रियासतों में बंटे भारत को एकता के सूत्र में पिरोते हुए दृढ़ संकल्प से पूरा जीवन देश के लिए समर्पित कर दिया।

✒️ *एएमयू ने मोरबी पुल गिरने की दुखद घटना पर शोक व्यक्त किया*
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने गुजरात के मोरबी क्षेत्र में 150 साल पुराने पुल के गिरने से लगभग 141 लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है,कुलपति, प्रोफेसर तारिक मंसूर ने कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद दुर्घटना में अमूल्य जीवन के नुकसान से मैं बहुत व्यथित हूं और शोक संतप्त परिवारों के लिए हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूँ और उन सभी के लिए प्रार्थना करता हूं जिन्होंने अपने प्रियजनों के साथ-साथ इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में अन्य लोगों को खो दिया है। एएमयू समुदाय भी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता है।

✒️ *अश्लील वीडियो बनाकर प्रेमी से भांजी के साथ दुष्कर्म कराने वाली महिला को गिरफ्तार करके भेजा जेल*
इगलास : कोतवाली पुलिस ने अश्लील वीडियो बनाकर प्रेमी से भांजी के साथ दुष्कर्म कराने वाली महिला को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। आराेपित रिस्ते के मामा की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। कोतवाल विजय सिंह ने बताया कि किशोरी के मामा की तहरीर पर पोस्को एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई थी। आरोपित महिला सोनम को गांव में घर से गिरफ्तार किया गया था। उसे जेल भेज दिया है।विदित रहे कि एक गांव निवासी किशोरी पिछले करीब 10 माह से अपनी ननिहाल में मामा के यहां रह रही थी। स्वजन ने बताया कि मामा के ताऊ के बेटे की पत्नी सोनम ने किशोरी को अपने घर बुलाकर नहाते हुए अश्लील वीडियो बना ली और अपने प्रेमी हेमंत को दे दी। युवक ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर किशोरी को ब्लैकमेल करते हुए दुष्कर्म किया। आरोपित महिला ने इनकी भी वीडियो बना ली। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवक महिला के सहयोग से किशोरी के साथ छह माह तक दुष्कर्म करता था। शनिवार को किशोरी के पेट में दर्द होने पर स्वजन उसे डाक्टर के पास लेकर गए। अल्ट्रासाउंड कराने पर पता चला कि किशोरी चार माह की गर्भवती है। इसकी जानकारी होने पर स्वजन के पैराें तले जमीन खिसक गई। उन्होंने आरोपित महिला व युवक से शिकायत की तो वीडियो वायरल करके बदनाम करने की धमकी दी और कहा कि किशोरी का अबार्शन करा दो नहीं ताे किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं रहोगे। आरोपित युवक पीड़िता का रिस्ते में मामा लगता है। रविवार की सांय स्वजन किशोरी को लेकर कोतवाली पहुंचे और पुलिस को घटना से अवगत कराया।

✒️ *दो मारपीट की घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज*
इगलास। कोतवाली क्षेत्र के गांव भौंरा गौरवा निवासी ठाकुर सिंह पुत्र रामफल का कहना है कि विगत 22 अक्टूबर को गांव का ही देवा पुत्र महाजीत सिंह उसकी जमीन में लगे पेड़ काट रहा था। विरोध करने पर उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की और कुल्हाड़ी को गर्दन पर रखकर जान से मारने की धमकी दी। जाति सूचक शब्दों से अपमानित भी किया। पीड़ित ने आरोपित से जान का खतरा बताया है। पुलिस ने घटना के संबंध में रिपोर्ट दर्ज की है। वहीं गांव कारेका निवासी शीलेंद्र प्रताप सिंह पुत्र हरी सिंह का कहना है कि विगत 26 अक्टूबर को उसके पिता खेत से लौट रहे थे। इस दौरान परिवार के ही प्रवीन कुमार, प्रथम सिंह व नरेंद्र सिंह ने पुरानी रंजिश के चलते पकड़ लिया और मारपीट करने लगे। जिससे उनके गंभीर चोट आई है। इलाज के लिए मलिखान सिंह जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज की है।

✒️ *लूट की योजना बना रहे थे, चार बदमाश गिरफ्तार*
इगलास। कोतवाली पुलिस ने चार बदमाशों को लूट की योजना बनाने के दौरान गाड़ी सहित पकड़ लिया। इनका एक साथी भाग जाने में सफल रहा। बदमाशों से अवैध अस्लाह भी बरामद हुए है। सभी बदमाशों केा जेल भेजा है।कोतवाल विजय सिंह ने बताया कि रविवार की रात्रि को हाथरस रोड पर गस्त के दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि गांव कजरौठ के समीप पेट्रोल पंप के पास डिजायर गाड़ी में सवार बदमाशों द्वारा लूट की योजना बनाई जा रही है। पुलिस टीम ने दबिश देकर गाड़ी से चार बदमाशों को मौके पर पकड़ लिया। वहीं इनका एक साथी गाड़ी से खेतों में होकर भाग जाने में सफल रहा। पकड़े गए बदमाशों ने अपने नाम हिमांशु चौधरी पुत्र विक्रम सिंह निवासी सिकतरा, दीपक जादौन पुत्र दुर्गेशपाल निवासी नौगवां, लक्ष्मण पुत्र दुर्ग सिंह निवासी कृष्णा नगर इगलास, अमन शर्मा पुत्र तीक्षण कुमार निवासी पहाड़ीपुर बताए। भागे हुए साथी का नाम दीपक चौधरी पुत्र हिंदपाल सिंह निवासी इमलिया बताया। इनसे एक देशी पिस्टल, दो तमंचा, एक चाकू, चार कारतूस व एक कार बरामद की है। कोतवाल ने बताया कि इनके खिलाफ पहले भी मुकदमें दर्ज है, कुछ समय पहले ही जेल से छूटकर आए हैं। अपने खर्चे पूरी करने के लिए लूट की योजना बना रहे थे। पांचाें आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेजा गया है।

About The Author

Taza Khabar