ब्रेकिंग न्यूज
सुद्नीपुर (औरैया)
औरैया28जून*नेशनल पॉवर लिफिंटिग में शक्ति विक्रम ने ग्राम सुद्नीपुर (अटसू) ने किया औरैया जिले काका नाम रोशन*
ग्राम पंचायत सुजनीपु बातर के शक्ति विक्रम सिंह ने 25 वर्ष पुत्र विवेक सिंह ने नेशनल पॉवर लिफ्टिंग में कानपुर के गौरव मेमोरियल इंटर नेशनल स्कूल कल्याणपुर में उत्तर प्रदेश पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता एवं नेशनल बेंच प्रेस चैंपियनशिप के पुरूष वर्ग में कई प्रदेशों की टीमों ने भाग लिया। जिसमें उत्तर प्रदेश की टीम ओवर ऑल विजेता बनी। जिसमें गोल्ड मेडल प्राप्त कर औरैया जनपद का नाम रोशन किया। प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि सांसद सत्यदेव पचोरी द्वारा शक्ति विक्रम सिंह को गोल्ड मेडल पहिनाकर सम्मानित किया। शक्ति विक्रम सिंह ने ये अवार्ड जीत कर दिखाया की भले ही आप छोटे से गांव में पले बढ़े हुए हो यदि आप के पास आत्मविश्वास है। तो निश्चित तौर पर आप के कदम सफलता की ओर बढ़ते ही जायेगे।शक्ति विक्रम सिंह की इस उपलब्धि पर क्षेत्र भर खुशी का माहोल रहा। पत्रकार वार्ता में उनके माता पिता ने बताया कि हमें अपने बेटे की प्रतिभा और लगन पर पूरा विश्वास था। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य सोनू सेंगर, मोनू सेंगर जिला अध्यक्ष भाजयुमो, राहुल सेंगर,विवेक मिश्रा, ब्रजपाल सिंह सेंगर एडवोकेट, विकाश तिवारी, कन्हैया शुक्ला, भरत उपाध्याय आदि लोगों ने बधाई और शुभकामनाएं दी।
रिपोर्टर सत्य प्रकाश बाजपेई यूपी आजतक
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर 14 जनवरी 26 * आज का राशिफल। ….
लखनऊ 14 जनवरी 26 * यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 10 : 30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर 14 जनवरी 26 * आज का पंचांग। ..