औरैया16जुलाई*आयोग से आये बृजेन्द्र ने संभाला प्रधानाचार्य का चार्ज*
*दिबियापुर,औरैया।* असेनी स्थित जनता इंटर कालेज में आयोग द्वारा चयनित प्रधानाचार्य बृजेन्द्र कुमार दुबे ने प्रधानाचार्य के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वह विद्यालय के शैक्षिक माहौल को विधार्थियों के अनुकूल बनाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि साथ आधुनिक शिक्षा पद्धति पर जोर दिया जायेगा। कालेज में हर हालत में अनुशासन को कायम रखा जायेगा। किसी को बिना ड्रेस के विद्यालय में आने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस मौके पर प्रबंधक डॉ महेंद्र कुमार तिवारी, रामधन गौतम व समस्त स्टॉप ने स्वागत किया।
More Stories
सहारनपुर8जुलाई25*थाना सदर बाज़ार पुलिस ने दो वारण्टी आरोपी किए गिरफ्तार…*
रोहतास8जुलाई25*CONGRATULATIONS 💐 ROHTAS POLICE 💐*
मथुरा8जुलाई25*मुड़िया पूर्णिमा मेला को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु फ्लड पुलिस द्वारा रिवर पेट्रोलिंग कराई गई।