July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया16अगस्त*महतहो पर अंकुश लगाने में असफल रही एसपी औरैया चारु निगम।

औरैया16अगस्त*महतहो पर अंकुश लगाने में असफल रही एसपी औरैया चारु निगम।

औरैया ब्रेकिंग

औरैया16अगस्त*महतहो पर अंकुश लगाने में असफल रही एसपी औरैया चारु निगम।

वाह री औरैया पुलिस अवैध शराब बेचने के झगड़े में बनाई कहानी,
पांच रुपये का विवाद दिखाकर प्रधानपति को पुलिस पर हमला का आरोप दिखा भेजा जेल ।

दिबियापुर थाना क्षेत्र के लखनापुर में सोमवार शाम गांव में अवैध शराब बेंचने को लकेर हुए दो पक्षों में हुए विवाद के बाद पहुंची थी पुलिस।

पुलिस गांव के पूर्व प्रधान (वर्तमान प्रधान के पति ) को ही गिरफ्तार कर लाई । आरोप है कि पांच रुपये के विवाद में प्रधानपति ने पुलिस पर हमला कर दिया। ।

पुलिस ने प्रधानपति पर पुलिस मुजामत से लेकर 7 क्रिमिनल ला एक्ट के तहत मुक़दमा दर्ज कर भेजा जेल।

जबकि ग्रामीण और समर्थक पुलिस पर ही आरोप लगा रही थे।
दिबियापुर थाने में तैनात चर्चित एसआई कालीचरण ने लिखाया था मुकदमा।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.