औरैया12अप्रैल*साठ फ़ीट गहरे कुएं में गिरा मोर, रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित निकाला*
*उड़ने के प्रयास में अचानक कुँए में जा गिरा था मोर*
*फफूंद,औरैया।* थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार सुबह एक पुराने कुएं पर बैठा राष्ट्रीय पक्षी मोर उड़ने के प्रयास में कुएं में जा गिरा।ग्रामीणों की सूचना पर फायर सर्विस औरैया से रेस्क्यू यूनिट के जवानों ने पहुंचकर मोर को कुएं से बाहर निकाला।
थाना क्षेत्र के गांव दौलतपुर में मंगलवार भोर एक राष्ट्रीय पक्षी मोर गांव के प्राचीन कुएं के नजदीक बैठा था उड़ने के प्रयास में वह कुएं की मेहराब से टकरा गया और कुएं में जा गिरा।कुएं की गहराई साठ फ़ीट से अधिक होने की बजह से वह बाहर नही निकल पाया और कुएं के अंदर ही फड़फड़ाता रहा।मोर को कुएं में देख ग्रामीणों ने उसे निकालने का प्रयास किया लेकिन कामयाबी नही मिलने पर ग्रामीणों ने फायर सर्विस की रेस्क्यू यूनिट को सूचना दी जिस पर यूनिट के जवान गांव पहुंचे।हिम्मत के साथ रेस्क्यू यूनिट के लीडिंग फायरमैन रमेश चन्द्र यादव रस्से के सहारे साठ फ़ीट गहरे कुएं में उतरे और तली में बैठे मोर को सुरक्षित बाहर निकाला।रेस्क्यू टीम में भानू प्रताप,गजेंद्र सिंह,विवेक कुमार,रमाकांत,सुभाष आदि जवान मौजूद रहे।

More Stories
उत्तर प्रदेश 14 जनवरी 26 * त्यौहार एक , नाम अनेक, अलग-अलग राज्यों में किस नाम से मनाई जाती है मकर संक्रांति?..
नई दिल्ली 14 जनवरी 26 * भारतीय खाद्य निगम (FCI) // स्थापना दिवस। ..
बाँदा 14 जनवरी 26 * अन्तर्राज्यीय शातिर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार। ..