औरैया11जून*ट्रांसफार्मर फुकने से बिजली गुल मचा हाहाकार*
*ट्रांसफार्मर बदले जाने के बाद नहीं आ रहे तीनो फेस जल आपूर्ति ठप*
*औरैया।* मोहल्ला बनारसीदास पश्चिमी फफूंद रोड स्टेट बैंक शाखा के समीप रखा विद्युत ट्रांसफार्मर शुक्रवार की भोर फुक गया। विद्युत विभाग की कवायद के बाद शनिवार की भोर तक ट्रांसफार्मर बदला जा सका इसके बावजूद विद्युत सप्लाई के नाम पर 2 फेस ही आए। जिसके चलते जहां एक और आम जनमानस के कूलर पंखे एवं अन्य विद्युत उपकरण बंद पड़ी रहे। वहीं दूसरी ओर नगर पालिका परिषद से होने वाली पानी की सप्लाई भी वाधित रही। भीषण गर्मी में आम जनमानस गर्मी से जूझता रहा।
शुक्रवार की भोर करीब साढे 4 बजे फफूंँद रोड स्टेट बैंक शाखा के समीप रखा विद्युत ट्रांसफार्मर फुक जाने से विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। जिससे लोगों के विद्युत उपकरण ठप पड़े रहे, यहां तक की इनवर्टर भी दगा दे गये। भीषण गर्मी में महिलाएं , बुजुर्ग एवं बच्चे घरों में गर्मी से बिलबिलाते रहे। इसके अलावा पेयजल आपूर्ति भी ठप होने से आम जनमानस को पेयजल के लिए परेशान होना पड़ा।विद्युत विभाग की जद्दोजहद के बाद शुक्रवार की रात व शनिवार की भोर करीब 3 बजे ट्रांसफार्मर को विद्युत कर्मचारियों द्वारा बदला गया। इसके बाद विद्युत सप्लाई के नाम पर 2 फेस ही आये जिससे आम जनमानस की विद्युत समस्या हल नहीं हो सकी , और विद्युत उपकरण ठप पड़े रहे। इसके अलावा शनिवार की भोर भी नलकूप से होने वाली जलापूर्ति पर्याप्त नहीं हो सकी और पेयजल सप्लाई बंद हो गई। इस विद्युत समस्या से मोहाल के कमोबेश 500 घर प्रभावित हुए। यह विद्युत समस्या शनिवार को भी समाचार लिखे जाने तक बनी हुई है। लाइनमैन रामाधार ने बताया कि दूसरा ट्रांसफार्मर मंगा लिया गया है जिसे लगाने की कार्रवाई जारी की जा रही है। मोहालवासी किशन वीर यादव , रामजी वर्मा, आशीष प्रजापति , मूंगालाल दोहरे , आनंद कुमार सविता, सुभाष कुमार , प्रकाश चंद्र , ओम प्रकाश दिवाकर , राम रतन सविता , आदित्य कुमार शुक्ला व राज नारायण शर्मा समेत तमाम मोहाल वासियों ने विद्युत व्यवस्था में सुधार करके तीनों फेस विद्युत आपूर्ति किये जाने की लिए मांग उठाई है। जिससे मोहाल के बाशिंदों को इस भीषण गर्मी से निजात मिल सके।

More Stories
कानपुर नगर 13जनवरी 26**शहर में पड़ रही ग़लन भरी ठंड से करें बचाव व रहे सुरक्षित,अस्पताल चिकित्सकों ने शहर वासियों और गांव वासियों को चेताया*
लखनऊ 13 जनवरी 26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
कौशाम्बी 13 जनवरी 26* यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें