औरैया07अक्टूबर*महिला क्रांति शक्ति ब्रिगेड NGO की राष्ट्रीय अध्यक्ष कल्पना बौद्ध जी ने महिलाओं को स्कूटी दी
महिला क्रांति शक्ति ब्रिगेडNGO की राष्ट्रीय अध्यक्ष कल्पना बौद्ध जी के द्वारा टीम की संघर्षशील मेहनती महिलाओं को कल्पना बौद्ध जी ने ग्रामीण क्षेत्रो में महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने बाली जिम्मेदार महिलाओं को एक्टिवा स्कूटी दी जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में जा जाकर घरेलू महिलाओं को अधिकारों के प्रति उन को जागरूक किया जा सके और ग्रामीण क्षेत्रों में काम करने वाली महिलाओं को उनको काम करने में किसी भी तरह से परेशानी ना हो इसलिए कल्पना बौद्ध जी अपनी टीम की महिलाओं को स्कूटिया दे रही हैं ।
संगठन का उद्देश्य महिलाओं का सशक्त बनाने का अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो महिलाओं को बराबरी का अधिकार नहीं मिल रहा है अभी तक महिलाएं अपनी बराबरी के अधिकार की बात कर सके उनको सामाजिक जानकारी होना बहुत जरूरी है सामाजिक जानकारी ना होने के कारण वह अपने अधिकारों की बात अधिकार पूर्वक समाज या प्रशासन के सामने नहीं रख पाती हैं
[06/10, 09:44] Kalpna Bauddh: उनको सामाजिक न्याय नहीं मिल पा रहा है महिलाओं को
[06/10, 09:44] Kalpna Bauddh: शिक्षा के प्रति जागरूकता
More Stories
अयोध्या15अक्टूबर25*विश्वकर्मा ब्रिगेड अयोध्या के जिला प्रभारी पवन विश्वकर्मा द्वारा प्रांजलि शर्मा को किया सम्मानित
बाँदा15अक्टूबर25*साइकिल से स्कूल जा रही छात्रा, ट्रक ने कुचला, हुई मौत*
लखनऊ15अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 4.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*