औरैया02जून*पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा व जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री शरद अवस्थी द्वारा अभिनव प्रयोग ‘‘पोषण पुलिस अभियान‘‘ चलाया जा रहा
आज दिनांक-02.06.2022 को आंगनबाड़ी केन्द्र बिरिया, तुर्कीपुर में पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा व जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री शरद अवस्थी द्वारा अभिनव प्रयोग ‘‘पोषण पुलिस अभियान‘‘ को पुलिस की सहभागिता से चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि पुलिस की भूमिका समाज में सिर्फ अपराध नियन्त्रण में ही नही है बल्कि मानवीय सम्वेदनाओं को समझने की भी आवश्यकता है, आंगनबाड़ी कार्यकत्री व पुलिस प्रत्येक गॉव से जुड़ी होने कारण अपराध रोकने व पोषण अभियान में दोनो की महती भूमिका है, पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रत्येक माह आंगनबाड़ी केन्द्र में जाकर व्यक्गित संसाधन से आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों के प्रयोग की सामग्री कपड़े, जूते व खाद्य सामग्री दिया जा रहा है व समाज के अन्य लोगो को भी दान हेतु आगे आना है। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री शरद अवस्थी ने बताया कि श्री अभिषेक वर्मा द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों के बेहतरी के लिये लगातर कार्य किया जा रहा है इस हेतु आभार जताया। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आंगनबाड़ी में उपस्थित महिलाओं व बच्चों से वार्ता की गयी व उनके विचार जाने एवं आंगनबड़ी कार्यकत्रियों को समाज में विशेष महत्व दिया व उनके द्वारा कार्य की प्रशशा भी की। जिलाधिकारी महोदय श्री प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव के निर्देश है कि ग्राम प्रधान की भी पोषण अभियान मे महत्वपूर्ण भूमिका है, ग्राम प्रधान को विभागीय योजनाओं की पुस्तिका प्रदत्त की गयी है। उक्त कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री शरद अवस्थी, ग्राम प्रधान बिरिया श्री योगेश, जिला समन्वयक श्री देव नारायण,प्रधान सहायक श्री आदित्य प्रकाश, श्री विशाल सिंह, श्री सुदीप सक्सेना, श्रीमती अनुपमा श्रीवास्तव एवं अन्य विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहें।
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*
अलीगढ़31अक्टूबर25*मंदिर की दीवार पर “आई लव मोहम्मद” लिखने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार !!