October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया01जून*बिधानसभा चुनाव के बाद कटी बिजली, सरकार से ठगे से महसूस कर रहे कांसीराम कालोनी के बासिंदे

औरैया01जून*बिधानसभा चुनाव के बाद कटी बिजली, सरकार से ठगे से महसूस कर रहे कांसीराम कालोनी के बासिंदे

औरैया01जून*बिधानसभा चुनाव के बाद कटी बिजली, सरकार से ठगे से महसूस कर रहे कांसीराम कालोनी के बासिंदे

औरैया, हाल में बिधानसभा सभा चुनाव में चुनावी घोषणायें लोगों के मनमोहक का केन्द्र रहीं, सूबे में योगी आदित्यनाथ की सरकार का गठन होते ही पुनः औरैया में बने कांशीराम कालोनी में रह रहे गरीब परिवार जिनके बिजली बिल के बसूली को लेकर हपतों से बिजली कटी हुई है जिससे कालोनी के गरीब परिवार भीषण गर्मी में बिना लाइट के घुट घुट जीने पर मजबूर है, नलकूप की लाइट जोड़ने पहुचे एसडीओ को कालोनी की सैकड़ों महिलाओ ने एकजुट होकर घेराव किया, एसडीओ के घेरे जाने की सूचना पर सदर कोतवाल, एवं सिओ सिटी श्री सुरेंद्र नाथ यादव मौके पर पहुचे एवं महिलाओ को काफी मसक्क्त कर उन्हें समझा बुझा कर नलकूप की लाइट सफलाई सुरु की गई, वहीं कालोनी बासिंदो का कहना हैंकि बसपा साशन काल में आवास आवनटन के बाद सपा सरकार में यानी कि 6-7 वर्षों तक कोई बिजली बसूली की नोटिस तक नहीं दी गई है, परन्तु भाजपा सरकार में निरंतर भारी मात्रा में बिजली भुगतान करने का दबाव बनाकर लाइट करटकर भूषण गर्मी में घुट घुटकर जीने के लिये मजबूर कर दिया है,

Taza Khabar