January 13, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 20 जून *खेत में गई किशोरी के साथ तीन युवकों ने किया रेप*

औरैया 20 जून *खेत में गई किशोरी के साथ तीन युवकों ने किया रेप*

औरैया 20 जून *खेत में गई किशोरी के साथ तीन युवकों ने किया रेप*

*पुलिस टरकाती रही, मामला सोशल मीडिया में आने पर अब मुकदमा दर्ज की बात कह रही पुलिस*

*औरैया।* सहायल थाने के एक गांव निवासी किशोरी के साथ पड़ोस के ही गांव के तीन युवकों ने रेप किया। किशोरी ने घर आकर घटना बताई। तब से पीड़ित के माता पिता मुकदमा दर्ज कराने को थाने के चक्कर लगा रहे लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। पीड़िता के माता पिता का आरोप है कि आरोपी युवक जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। अब मामला सोशल मीडिया पर आने से व पीड़िता के माता पिता के आत्महत्या करने की चेतावनी देने के बाद अब पुलिस मुकदमा दर्ज करने की बात कहने लगी है।
सहायल के एक गांव निवासी दम्पत्ति ने बताया कि 17 जून को वह अपनी रिश्तेदारी में गया था। उस दिन उसकी नाबालिक बेटी खेत पर पालक तोड़ने गई थी। इस बीच पड़ोस गांव के तीन युवक आ गए और उसे दबोच लिया। बेटी को डरा धमकाकर उसके साथ तीनों ने रेप किया। बेटी ने तीनों आरोपियों को पहचान लिया। वह जब घर आई और मेरे आने पर घटना बताई इसके बाद वह थाने में शिकायत करने गए लेकिन कोई कार्रवाई नहीं कि गई और न ही मुकदमा दर्ज किया गया। वह तीनों आरोपी गोली मारने की भी धमकी दे रहे हैं। सोमवार को पीड़िता के माता पिता ने मुकदमा दर्ज न होने पर आत्महत्या की धमकी दी। मामला सोशल मीडिया में वायरल हुआ तब उच्चाधिकारियों के आदेश पर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी हो रही है। सहायल थानाध्यक्ष गुंजन सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Taza Khabar