औरैया 17 सितम्बर *उमरसाना में हुई मारपीट में 5 वांछित अभियुक्तगण गिरफ्तार*
*दिबियापुर,औरैया।* थाना दिबियापुर के उ0नि0 धनपाल सिंह द्वारा गस्त के दौरान वाँछित अभियुक्त शिशुपाल पुत्र सोबरन ,सोबरन पुत्र स्व0 धर्मवीर निवासी उमरसाना ,पंकज उर्फ गब्बू तोमर पुत्र मुना सिहं तोमर निवासी बूढादाना, दीपू राजपूत पुत्र जगदीश राजपूत निवासी मकू का पुर्वा थाना सहायल, प्रदीप दिवाकर पुत्र स्व0 राजेश कुमार निवासी ग्राम दखलीपुर थाना दिवियापुर जिला औरैया को विभिन्न धाराओं के अलावा एसटी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। उधर जनपद औरैया पुलिस द्वारा धारा 151 सीआरपीसी के तहत 7 व्यक्तियों का चालान किया गया।
More Stories
रीवा मध्यप्रदेश14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रीवा की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
रीवा14अक्टूबर25**₹600 की बेइज़्ज़ती — दिव्यांग दीपक गुप्ता का सवाल, मंत्री जी ज़रा अपने माता-पिता से पूछिए क्या इतने में जीवन चल सकता है?**
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*