औरैया 17 सितम्बर *उमरसाना में हुई मारपीट में 5 वांछित अभियुक्तगण गिरफ्तार*
*दिबियापुर,औरैया।* थाना दिबियापुर के उ0नि0 धनपाल सिंह द्वारा गस्त के दौरान वाँछित अभियुक्त शिशुपाल पुत्र सोबरन ,सोबरन पुत्र स्व0 धर्मवीर निवासी उमरसाना ,पंकज उर्फ गब्बू तोमर पुत्र मुना सिहं तोमर निवासी बूढादाना, दीपू राजपूत पुत्र जगदीश राजपूत निवासी मकू का पुर्वा थाना सहायल, प्रदीप दिवाकर पुत्र स्व0 राजेश कुमार निवासी ग्राम दखलीपुर थाना दिवियापुर जिला औरैया को विभिन्न धाराओं के अलावा एसटी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। उधर जनपद औरैया पुलिस द्वारा धारा 151 सीआरपीसी के तहत 7 व्यक्तियों का चालान किया गया।
More Stories
हरिद्वार 15अक्टूबर 25भारतीय किसान यूनियन (नैन) में गीता नारंग को उत्तराखण्ड प्रदेश महिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया
अंतर्राष्ट्रीय 15अक्टूबर 25*ग्रामीण महिला दिवस हर साल 15 अक्टूबर को दुनिया भर में मनाया जाता है
लखनऊ 15अक्टूबर 25 सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*