उन्नाव 9 जनवरी 26 * श्री शत चंडी महायज्ञ का आज पांचवा दिन. …..
श्री शत चंडी महायज्ञ का आज पांचवा दिन
जनपद के औरास विकास खंड के अंतर्गत गांव बिसवल में श्री जंगलेश्वर महाधाम में प्रत्येक वर्ष की भांति परमपिता महादेव और माँ पार्वती की कृपा से गुरुओं के आशीर्वाद से 5 वे श्री शत चण्डी महायज्ञ एवं श्रीमद भागवत कथा का हो रहा है आयोजन
श्री गौरी गणेश के आशीर्वाद के साथ पूज्य सन्त श्री गिरीश दास जी महाराज के सानिध्य में हो रहा है श्री शतचंडी महायज्ञ
कार्यकम संयोजक राष्ट्रीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित शेखर दीक्षित के विगत दिवस किया पूजन
उन्होंने बताया कि पांचवां आयोजन प्रारम्भ हुआ जो कि 13 जनवरी 2026 तक होगा
कार्यकम में श्री मद भागवत कथा और अन्य कई धार्मिक आयोजन हो रहे हैं
इससे पूर्व श्री शत चंडी महायज्ञ के पांचवे दिन पूजन अर्चन किया गया
इसके बाद यज्ञ प्रारंभ हुआ ।
अंतिम दिवस हवन पूजन के साथ प्रसाद वितरण होगा
राजेश यादव, महेश सिंह प्रदीप सिंह सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे

More Stories
कानपुर नगर 13 जनवरी 26*पशुओं के अवशेष के मामले में 11 लोगों के नाम दर्ज हुई रिपोर्ट
प्रतापगढ़13जनवरी*भूमि पर जबरन कब्जे, संपति हड़पने के आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल*….
सुल्तानपुर 13जनवरी26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर सुल्तानपुर की कुछ महत्वपूर्ण खबरें