उन्नाव 6 जनवरी 26*उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है.
उन्नाव *दही थाना क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी में एक नवविवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटका मिला.चौंकाने वाली बात यह है कि मृतका की शादी को अभी एक महीना ही पूरा हुआ था. घटना के बाद से ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और मायके पक्ष ने हत्या का गंभीर आरोप लगाया है.
जानकारी के मुताबिक, आवास विकास निवासी सूरज सिंह और पास ही में रहने वाली स्वेच्छा वर्मा के बीच सोशल मीडिया के जरिए प्रेम संबंध शुरू हुए थे. स्वेच्छा के पिता मनोज वर्मा की मृत्यु कोरोना काल में हो गई थी, जिसके बाद वह घर पर ही कॉस्मेटिक की दुकान चलाकर परिवार का हाथ बंटा रही थी.
धीरे-धीरे सूरज और स्वेच्छा की बातचीत प्यार में बदली और दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खा लीं. बीते 4 दिसंबर 2025 को दोनों ने धूमधाम से लव मैरिज की थी. लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि एक महीने की सालगिरह ही स्वेच्छा की जिंदगी का आखिरी दिन बन जाएगी।
घटना की रात यानी शादी की पहली मंथली एनिवर्सरी पर स्वेच्छा ने अपने भाई वैभव वर्मा को फोन कर कुछ सामान मंगवाया था. हालांकि, बाद में उसने मना कर दिया, फिर भी भाई वैभव उसे केक और चॉकलेट देने घर गया था. वैभव के मुताबिक, तब तक सब कुछ सामान्य लग रहा था और स्वेच्छा ने किसी भी परेशानी का जिक्र नहीं किया था.
सुबह जब स्वेच्छा का शव फंदे से लटका मिला, तो कोहरा;म मच गया. भाई वैभव ने ससुराल पक्ष के दावों को खारिज करते हुए इसे हत्या करार दिया है. वैभव का कहना है कि मृतका का चेहरा नीला पड़ा हुआ था. फांसी पर लटके होने के बावजूद स्वेच्छा के पैर जमीन को छू रहे थे. ससुराल पक्ष मामले को दबाने के लिए इसे आत्महत्या का रूप दे रहा है.

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*