इटावा08जनवरी*परशुराम सेवा समिति की बैठक 15 जनवरी को इकदिल में होगी*
इकदिल, इटावा- परशुराम सेवा समिति उ.प्र. (रजि.) के समस्त सदस्यता प्रभारियों की एक आवश्यक बैठक दि. 15 जनवरी दिन रविवार को प्रात: 11 बजे से आदर्श प्राथमिक विद्यालय एवं इंडियन एकेडमी मोहल्ला कायस्थान इकदिल में होगी l उक्त जानकारी देते हुए परशुराम सेवा समिति उ.प्र. के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.सुशील सम्राट ने बताया कि पिछले एक माह से चलाये जा रहे समिति के सदस्यता अभियान को लेकर समिति के समस्त सदस्यता प्रभारियों के साथ विचार विमर्श किया जायेगा l प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सम्राट ने बताया कि सदस्यता अभियान के उपरांत संरक्षक मंडल, प्रदेश कार्यकारिणी, जिला व नगर कमेटियों का गठन किया जायेगा l उन्होंने समस्त सदस्यता प्रभारियों से बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने का अनुरोध किया है l

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बिहार28अक्टूबर25*चुनाव के लिए NDA भी जारी करेगा घोषणा पत्र, पटना में 30 अक्टूबर को होगा ऐलान*
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।