इटावा 12 अगस्त *अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के 5 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार*
इटावा थाना इकदिल क्षेत्र के मानिकपुर मोड़ पर चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना मिली कि पांच लोग दो मोटरसाइकिल से उदी मोड़ से ग्वालियर बायपास होते हुए मानिकपुर मोड की ओर जा रहे हैं तभी पुलिस चौकन्ना हुई संदिग्ध वाहन चेकिंग के दौरान दोनों बाइकों को रोका गया बाइक सवारों ने भागने का प्रयास किया तभी इकदिल पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए 5 लोगों को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल की इसके उपरांत वाहन चोरों के पास से 8 मोटरसाइकिल एक ओमनी वैन कार एक अवैध तमंचा एक अवैध अधिया दो जिंदा कारतूस दो चाकू दो खोखा कारतूस बरामद किए हैं यह वाहन चोर गिरोह चोरी की कार का नंबर बदलकर बस चेसिस नंबर खुरच कर कारों को सस्ते दामों में बेच दिया करते थे इकदिल पुलिस ने पांच अभियुक्तों के विरोध कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है
More Stories
सहारनपुर23मई25*शांति के प्रहरी: डीआईजी अभिषेक सिंह का पैदल मार्च बना मिसाल*
जम्मू कश्मीर 23मई25*नौशेरा में हवलदार शहीद
जम्मू कश्मीर23मई25*किश्तवाड़ में तलाशी अभियान जारी!