आगरा28फरवरी*नमिता डांस एकेडमी के द्वारा ताज महोत्सव में लावणी नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति*
आज ताज महोत्सव मैं शाम की शुरुआत बहुत जोरदार प्रस्तुतियों के साथ हुई इसी क्रम में नमिता कत्थक डांस एकेडमी के द्वारा एक मनमोहक डांस प्रस्तुति लावणी मराठी नृत्य प्रस्तुत कर आ गया जिससे मुक्ताकाश मंच पर समा बांध दिया यहां शाम को ताज के सितारे कार्यक्रम की शुरुआत धमाकेदार तरीके से हुई जिसमें आगरे की थी बच्चियों ने नमिता बाजपेई के नेतृत्व में मराठी फोक डांस लावणी की प्रस्तुति करी बच्चियों का चयन ताज के सितारों के रूप में हुआ है जिसमें प्रमुख रूप से यशी तिवारी ,पलक जैन, समीक्षा सिसोदिया, परी तिवारी, आकांक्षा सिसोदिया ,तनिष्का वाजपई , अपर्णा सिसोदिया , वेदिका बहेल, अदनान , प्रभव ,श्लोक , और राजवर्धन प्रमुख रूप से उपस्थित रहे । नृत्य प्रस्तुति को देखकर मुख्य मंच मुक्ताकाश मंच के सामने के श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए और सभी ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत किया ।
नमिता बाजपेई
6395808749

More Stories
पूर्णिया28अक्टूबर25*2025 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अररिया के जोकीहाट में पीके की जनसभा में उमड़ा जनसैलाब
अयोध्या28अक्टूबर25*छठ पूजा पर रूदौली विधायक रामचंद्र यादव श्रद्धालुओं के बीच पहुँचे
मथुरा 28 अक्टूबर 25 *मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत महिला थाना,थाना बलदेव एवं थाना महावन में महिलाओं को किया गया जागरूक*