ब्रेकिंग न्यूज़ – 04/12/2022
आगरा04दिसम्बर*कलवारी गाँव मे कई स्थानों पर लगा कूड़े का ढेर नालियाँ भी लपा-लप भरी, प्रधान द्वारा नहीं लगाई गई गाँव मे कचरा रखने की कचरा पेटी*
*कलवारी गाँव मे लगे कूड़े के ढेर, प्रधान द्वारा नहीं हो रहा साफ-सफाई का कार्य, नालियाँ भी गंदे पानी से भरी*
[04/12, 17:43] +91 82734 24086: *कलवारी, आगरा* : गाँव मे आज भी साफ-सफाई की व्यवस्था बदहाल है, कूड़े के ढेर जगह-जगह लगे रहते है और नालियाँ का गन्दा पानी आज भी एक मुद्दा बना हुआ है, बता दे की कलवारी गाँव में साफ-सफाई की व्यवस्था बहोत बदहाल है। आज भी लोग गली के नुक्कड़ और सड़कों पर कूड़ा फेंकते हैं नालियाँ भी गंदे पानी से भरी हुई है और ग्राम पंचायत के सफाईकर्मी सफाई के प्रति उदासीन बने हुए हैं। गाँव मे मिल्टन पब्लिक स्कूल के सामने, विलासगंज चौराहा, पोखर के पास, प्राथमिक विद्यालय के पास, जाटव बगीची के पास और कब्रिस्तान वाले रोड पर सड़कों पर कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। नालियों मे गन्दा पानी भरा रहता है, गलियों व मुख्य सड़क पर नालियों का गन्दा पानी आ जाता है इस कारण राहगीरों को निकलते वक्त व स्थानीय निवासियों को काफी बदबू का सामना करना पड़ता है बच्चों, महिलाओ और बुजुर्गो को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र मे कई बीमारिया पनप रही है, जैसे डेंगू, निमोरिया, हैजा, आदि तमाम लोग,बच्चे, बुजुर्ग आये दिन कूड़े की बदबू से बीमार होते रहते है।
वही पड़ताल मे गाँव के स्थानीय निवासी और बीजेपी के मण्डल उपाध्यक्ष श्री सलीम खान अब्बास ने बताया की कई बार ग्राम के सचिव, बीडीओ अधिकारी और सीडीओ अधिकारी को इस समस्या से अवगत कराया है, कूड़े को उठानें, कूड़े को रखने की कचरा पेटी और नालियों की सफाई कराने के लिये कहा है और उनको लिखित मे समस्या को बताया है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अभी भी गाँव की मुख्य सड़क पर और गाँव के अन्दर कई स्थानों पर कूड़े के ढेर लगे हुऐ है। इस कारण आने जाने-वाले लोगों को कूड़े की दुर्गन्ध मे गुजरते वक्त मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। यहा के स्थानीय निवासी, बच्चे, बुजुर्ग, महिलाये और दुकानदार भी इस समस्या से खासे परेशान हैं। बारिश होने के बाद तो हालात और भी बदतर हो जाती हैं। मौके पर गाँव के ग्राम पंचायत सदस्य राजकुमार, क्षेत्र पंचायत सदस्य आशिफ अब्बास, सतीश चाहर, सलामुद्दीन अब्बास, सत्यभान धाकड़, सद्दाम अब्बास आदि स्थानीय निवासी मौजूद रहे।
More Stories
पूर्णिया बिहार5फरवरी25* गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर से सुरक्षा के लिए जीएमसीएच में लगाया गया एचपीवी टीका।
सासाराम05फरवरी25*हसन शाह सूरी मकबरा का हो रहा सौंदर्यीकरण*
कानपुर नगर05फरवरी25*मेडिकल टीम ने गर्भवती 113 किशोरियों व 7 महिलाओं की जांच करी