आगरा 23 मार्च *नियमों को ताक पर रखकर हाइवे के पास चल रहा देशी शराब का ठेका
आबकारी विभाग की मिलीभगत से ठेकेदार उड़ा रहा नियमों की धज्जियां
आगरा। तहसील खेरागढ़ के नगला कमाल चौराहे पर कोट चन्दौसी स्टेट हाईवे से पचास मीटर की दूरी पर नियमों को ताक पर रख कर चल रहा देशी शराब का ठेका। अधिकारियों का कहना है कि नियम के अनुसार शराब के ठेका को नेशनल हाईवे व स्टेट हाइवे से 220 मीटर की दूरी होनी चाहिए लेकिन नगला कमाल चौराहे पर चल रहे देशी शराब के ठेका की स्टेट हाइवे से दूरी 50 से 60 मीटर हैं। सूत्रों की मानें तो आबकारी विभाग की मिलीभगत से चल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि देशी शराब का ठेका घनी आबादी में चौराहे पर होने से आएदिन झगड़े फिसाद होते है जिससे आसपास के लोगों भारी परेशानी उठानी पड़ती है। लोगों ने बताया कि अगर यह ठेका यंहा से नहीं हटाया गया तो ग्रामीण ठेका को हटाने के लिए सड़क पर उतर कर आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगें। आबकारी इंस्पेक्टर आकाश तिवारी का कहना है कि मेरी अभी कुछ समय पहले ही इस क्षेत्र में पोस्टिंग हुई है। अगर गलत तरीके से चल रहा है तो उसकी जानकारी कर कार्यवाही की जाएगी।
More Stories
कुरुक्षेत्र29सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन नैन के तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिवर के पहले दिन किसानों की समस्याओं पर गहन चिंतन मंथन किया l
पूर्णिया बिहार 29 सितंबर25*कस्बा थाना महावीर चौक स्थित रावण दहन स्थल का निरीक्षण किया
नई दिल्ली29सितम्बर25*मानसून की विदाई में होगी देरी ‘ अक्टूबर के शुरुआत में कई राज्यों में होगी बारिश