January 14, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अलीगढ़19मई*एफडीए विभाग ने भरे खाद्य पदार्थों के सेंपल।*

अलीगढ़19मई*एफडीए विभाग ने भरे खाद्य पदार्थों के सेंपल।*

अलीगढ़19मई*एफडीए विभाग ने भरे खाद्य पदार्थों के सेंपल।*

♦️ *अलीगढ -रिपोट आमिर खान*♦️

*आज दिनांक 18 मई 2022 को जिलाधिकारी अलीगढ़ के आदेश एवं अपर जिलाधिकारी नगर अलीगढ के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन अलीगढ़ के सहायक आयुक्त खाद्य ग्रेड -2 , सर्वेश मिश्रा के निर्देशन एवं मुख्य का सुरक्षा अधिकारी अलीगढ़ अक्षय प्रधान के नेतृत्व में तहसील खैर के थाना टप्पल के अंतर्गत कस्बा जट्टारी पर स्थित श्री प्रहलाद सिंह के खाद्य प्रतिष्ठान फौजदार डेरी पर खाद्य पदार्थ घी का एक नमूना वास्ते जांच संग्रहित किया गया। कस्बा जट्टारी पर स्थित भूमिका डेरी से घी का एक नमूना वास्ते जांच संग्रहित किया गया। कस्बा खैर के अंतर्गत खाद्य कारोबारकर्ता राकेश के प्रतिष्ठान से घी का एक नमूना संग्रहित किया गया।तहसील इगलास के अंतर्गत भूमिका डेरी से मिश्रित दूध का एक नमूना संग्रहित किया गया।तहसील अतरौली मे थाना गंगीरी के अंतर्गत गांव मलसाई मैं हेमंत कुमार के प्रतिष्ठान से बूंदी के लड्डू का नमूना संग्रहित किया गया।तहसील कोल के अंतर्गत कस्बा कोडियागंज से प्रमोद कुमार के प्रतिष्ठान से घी का एक नमूना संगीत किया गया। अलीगढ़ शहर में रामघाट रोड स्थित जैन प्रोविजन स्टोर से घी का एक नमूना, गोंडा रोड स्थित अजहरुद्दीन प्रोविजन स्टोर से वनस्पति का एक नमूना, बैंक कॉलोनी स्थित प्रताप सिंह के प्रतिष्ठान से धनिया पाउडर का नमूना, सराय रेहमान में गोश्त वाली गली स्थित मोहसेन के प्रतिष्ठान से घी का एक नमूना, जयगंज अलीगढ़ पर स्थित आदेश के प्रतिष्ठान से घी का एक नमूना वास्ते जांच संग्रहित किए गए। सहायक आयुक्त खाद्य ग्रेड 2 सर्वेश कुमार मिश्रा द्वारा बताया गया कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। संग्रहित नमूना प्रयोगशाला प्रेषित किया जा रहा हैं*