अयोध्या से अब्दुल जब्बार यूपीआजतक
अयोध्या31अक्टूबर23*शारदा सहायक नहर पर टूटी रेलिंग दे रही बड़ी दुर्घटना को दावत
भेलसर(अयोध्या)दुल्लापुर से उमापुर संपर्क मार्ग पर रानेपुर पुलिया की रेलिंग टूटी होने के कारण कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है। क्यों कि इसी संपर्क मार्ग से लगा मियां पुरवा और बिगिन्या पुल को जाने के लिए यही से मुड़ना होता है।
आपको बता दें कि पुल इतना सकरा है कि इस पर ट्रक या अन्य भारी वाहन एक साथ क्रॉस नहीं कर पाते हैं।तीव्र मोड़ होने के कारण आए दिन मरम्मत के बाद भी सकरे पुल की रेलिंग टूट जाती है।यह संपर्क मार्ग कई गांवों को जोड़ता है इस मार्ग पर हजारों वाहनों और ग्रामीणों का प्रतिदिन आवागमन रहता है।पुल की रेलिंग टूटी होने से कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग इस ओर ध्यान न देकर चैन की नींद सो रहा है।

More Stories
कानपुर नगर 13 जनवरी 26*पशुओं के अवशेष के मामले में 11 लोगों के नाम दर्ज हुई रिपोर्ट
प्रतापगढ़13जनवरी*भूमि पर जबरन कब्जे, संपति हड़पने के आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल*….
सुल्तानपुर 13जनवरी26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर सुल्तानपुर की कुछ महत्वपूर्ण खबरें