अब्दुल जब्बार
अयोध्या28जून25*पुराय गांव के मुख्य मार्ग पर जलभराव से ग्रामीणों में आक्रोश
भेलसर(अयोध्या)रुदौली विकासखंड के पुराय गांव के मुख्य मार्ग पर जलभराव की समस्या से लोग परेशान हैं। दो माह पूर्व क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव ने इस मार्ग से गुजरते समय समस्या देखी थी। उन्होंने रुदौली बीडीओ अमित त्रिपाठी को तत्काल समाधान का निर्देश दिया था।समस्या से सबसे ज्यादा परेशानी पैदल चलने वालों को हो रही है।
ग्रामीण समाजसेवी अनूप कुमार यादव, राम सूरत रावत,विजय प्रकाश तिवारी,राजेश तिवारी,मदन मोहन तिवारी ने बताया कि मोटरसाइकिल से लोग किसी तरह निकल जाते हैं। किसानों को अपने खेतों तक पहुंचने के लिए जलभराव वाले रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है। स्कूल जाने वाले नौनिहालो को भी इसी मार्ग से गुजरना पड़ता है, कई बार बच्चे गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं।विकास खण्ड अधिकारी रुदौली अमित त्रिपाठी ने बताया कि उन्हें समस्या की जानकारी मिल गई है वह जल्द ही इसका समाधान कराएंगे।
More Stories
पूर्णिया बिहार16अगस्त25*पूर्णिया पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सहरावत धमदाहा अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया
पूर्णिया बिहार 16 अगस्त25*17 अगस्त को अमौर असेंबली में जान सुराज पार्टी का विशाल आम सभा –शहाबुजज जमा
रोहतास16अगस्त25* राजस्व महाभियान की शुरुआत, जमीन मालिकों को सौंपे पर्चे*