अयोध्या से अब्दुल जब्बार की रिपोर्ट यूपीआजतक।
अयोध्या26अक्टूबर23*अधिवक्ता को न्याय दिलाने के लिए बार एसोसिएशन ने शुरू किया अनिश्चित कालीन धरना
भेलसर(अयोध्या)अधिवक्ता के पत्र का संज्ञान न लेने पर रूदौली बार के अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है।बुधवार को रूदौली बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिनारायण यादव के अध्यक्षता में आम सदन की बैठक में लिए गए निर्णय के क्रम में गुरुवार को अधिवक्ताओं ने तहसील प्रांगण में धरना देकर पीड़ित अधिवक्ता को न्याय दिलाने की मांग दोहराई।
गुरुवार को अधिवक्ता अखिलेश कुमार अवस्थी के प्रार्थना पत्र को पुलिस व प्रशासन द्वारा की जा अनदेखी को गंभीर प्रकरण मानते हुए अधिवक्ता अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गए।धरने के माध्यम से अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता अखिलेश कुमार के परिवार के सदस्यों को गांव के दबंगों द्वारा पीटे जाने पर सीओ रूदौली के हस्तक्षेप पर थाना बाबबाजार में मुक़दमा दर्ज होने के बावजूद अधिवक्ता अखिलेश अवस्थी के चोटहिल परिजनों के मेडिकल के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या के दिनांक 16 अक्तूबर को किए आदेश के क्रम में एसपी ग्रामीण द्वारा पत्र को आगे कार्यवाही के लिए न बढ़ाए जाने व एसडीएम रूदौली अंशिका दीक्षित द्वारा परिजनों के मेडिकल के लिए सीएमओ अयोध्या से पत्राचार न करने को लेकर अधिवक्ताओ ने अपनी माँग रखी।अधिवक्ताओं ने इस मुद्दे में आरपार की लड़ाई लड़ने मन बना लिया है।गुरुवार को अनिश्चित कालीन धरने के दौरान अधिवक्ताओ ने कलम बन्द हड़ताल की।तहसील के किसी भी न्यायालय के अन्दर कोई अधिवक्ता नहीं गया।धरने की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिनारायण यादव व संचालन चौधरी अजीमुद्दीन ने किया।धरने को महामंत्री सन्तोष कुमार पाण्डेय,ओम प्रकाश,साहब सरन वर्मा,गया शंकर कश्यप,विनोद कुमार लोधी,परमेश्वर यादव,अफसर रज़ा रिज़वी,शाह अदनान,कुलभूषण यादव,उत्तम कुमार,विष्णु पाल,वेद प्रकाश,रवींद्र तिवारी,पुष्कर तिवारी,अनिल मिश्रा,अजय यादव,बल देव शर्मा सहित काफी संख्या में अधिवक्ताओ ने संबोधित किया।बार अध्यक्ष हरिनारायण यादव ने बताया कि जब तक अधिवक्ता अखिलेश अवस्थी को न्याय नहीं मिल जाता तब तक अनवरत कार्य विरत व धरना जारी रहेगा
More Stories
लखनऊ5जुलाई25*ऊर्जा निगमों में बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य, समय से करें प्रोन्नति-भरे जायें खाली पद-डॉ0 अशीष कुमार गोयल
लखनऊ5जुलाई25*व्यापारी से अभद्रता पर भड़के लोग, GST अफसर के खिलाफ नारेबाजी
भोपाल5जुलाई25*सीएम डॉ. मोहन यादव की घोषणा- अगले सत्र से मेधावियों को लैपटाप खरीदकर देगी सरकार*