August 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या15नवम्बर*मिलिनीयम एजुकेशनल एकडेमी के बच्चों ने बाल दिवस धूमधाम से मनाया*

अयोध्या15नवम्बर*मिलिनीयम एजुकेशनल एकडेमी के बच्चों ने बाल दिवस धूमधाम से मनाया*

*अब्दुल जब्बार एडवोकेट*

अयोध्या15नवम्बर*मिलिनीयम एजुकेशनल एकडेमी के बच्चों ने बाल दिवस धूमधाम से मनाया*

*मेले का भी हुआ आयोजन*

भेलसर(अयोध्या)14 नवंबर बाल दिवस के दिन मिलिनीयम एजुकेशनल एकडेमी भेलसर अयोध्या स्कूल में धूम-धाम से बच्चों द्वारा बाल दिवस मनाया गया।भेलसर के मिलिनीयम एजुकेशन एकेडमी स्कूल मे बाल दिवस के उपलक्ष्य मे मेले का आयोजन भी किया गया।मेले मे अनेक प्रकार की चीजें उपलब्ध रही।छात्र छात्राओं के द्वारा बाल मनोहर झांकियां भी प्रस्तुत की गई जिसे देखकर स्कूल के सभी अध्यापक बच्चों द्वारा दिखाई हुई झांकियों पर प्रफुल्लित हुए।छात्र छात्राओं को सभी अध्यापकों ने आगे निरंतर बढ़ने की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
भेलसर के मिलिनीयम एजुकेशनल एकेडमी में 14 नवंबर बाल दिवस गत वर्षो की तरह इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया गया जिसमें स्कूल के सभी छात्र छात्राओं ने भाग लेकर बाल दिवस को संपन्न किया।संरक्षक डॉक्टर रियाजुल हक अंसारी ने सभी छात्र छात्रों को पुरस्कार वितरण किया और सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।कार्यक्रम में मिलिनीयम एजुकेशनल एकेडमी भेलसर की अनुराधा श्रीवास्तव,सर्वेशरी पटवाल,नाज़िया सलीम,हिना कौसर,नैंसी मिश्रा,जया वर्मा,गजेंद्र सिंह,मरीना डी क्रूज़,हिना काज़मी,मोइन खान,ज़हीर खान,हरीश यादव,गौरव सिंह सहित सभी विद्यालय स्टाप मौजूद रहा।

Taza Khabar