अयोध्या से अब्दुल जब्बार
अयोध्या02जनवरी25*मवई में पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम का विधायक ने किया शुभारंभ
भेलसर(अयोध्या)विकास खण्ड मवई परिसर में पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा विधायक रामचंद्र यादव ने शिरकत किया।पोषण भी पढ़ाई भी भारत में प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा पर केंद्रित एक प्रमुख कार्यक्रम है।कार्यक्रम के शुभारंभ से पहले माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यर्पण कर दीप प्रज्वलित किया।
विधायक ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को संबोधित करते हुए कहा कि कहा पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम का मकसद देश व दुनिया का सबसे बड़ा, सार्वभौमिक और उच्च गुणवत्ता वाला प्रीस्कूल नेटवर्क बनाना है।इस कार्यक्रम के तहत हर बच्चे को कम से कम दो से तीन घंटे की उच्च गुणवत्ता वाली प्रीस्कूल शिक्षा दी जाएगी और यह दायित्व आप सबके कंधे पर दिया है और उसी क्रम में आज का यह प्रशिक्षण कार्यक्रम है।पोषण भी पढ़ाई इस कार्यक्रम में शामिल सभी आगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नववर्ष 2025 की बहुत ढेर सारी शुभकामनाएं।इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल सभी लोग यह निश्चित रूप से बाल विकास विभाग की जितनी जिम्मेदारी है।उसका अच्छे से निर्वाहन करें जिससे कि एक सकारात्मक परिणाम आये और आपके परिश्रम के नाते आने वाली पीढ़ियों को भी लाभ मिलेगा।इस मौके पर बाल्य विकास परियोजना अधिकारी अयोध्या सत्य प्रकाश पांडेय सहित सैकड़ों की संख्या में आंगनवाड़ी कार्यकत्री मौजूद रही।
More Stories
बाँदा23जुलाई25*एडीएम की पत्नी की कंपनी को संरक्षण का आरोप अफसरशाही में घुलता जा रहा निजी लालच
नई दिल्ली23जुलाई25भूकंप आने से पहले मिलेगा अलर्ट…!!
नई दिल्ली22जुलाई25*कृषक एवं वनवासी संसद द्वारा नई दिल्ली जंगली जानवरों के हमलों पर आयोजित राष्ट्रीय जन सुनवाई