अयोध्या ३ जनवरी २६ * रौजागाँव अलियाबाद सम्पर्क मार्ग पर स्वच्छता व्यवस्था बदहाल। .
रौजागाँव अलियाबाद सम्पर्क मार्ग पर स्वच्छता व्यवस्था बदहाल
दुर्घटना का खतरा
भेलसर(अयोध्या)रूदौली रौजागाँव अलियाबाद सम्पर्क मार्ग पर स्थित रौजागाँव क्षेत्र में स्वच्छता व्यवस्था पूरी तरह से बदहाल दिखाई दे रही है। सड़क के एक तरफ गन्ने की खोई (छिलका) सुखाने के लिए सड़क पर ही फैला दी जाती है, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।यह स्थिति किसी बड़े सड़क हादसे को खुला निमंत्रण दे रही है।वहीं दूसरी ओर, सड़क किनारे ही घूर (कचरे का ढेर) लगाए जाने से गंदगी फैल रही है और आसपास के लोगों को दुर्गंध व बीमारियों का खतरा बना हुआ है। लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत के बावजूद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता को लेकर लगातार निर्देश दे रहे हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर उनका पालन नहीं हो रहा है।स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द सड़क से गन्ने की खोई हटवाई जाए, कचरे की समुचित व्यवस्था की जाए और संबंधित लोगों पर कार्रवाई की जाए, ताकि आम जनता को राहत मिल सके और दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।

More Stories
लखनऊ२३ जनवरी 26 * केजीएमयू में बसंत पंचमी पर भव्य पूजा व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
लखनऊ23 जनवरी 26 * सर्राफा व्यापारियों ने सोना–चांदी के बढ़ते दामों से संकट का हवाला देते हुए “वेंटीलेटर यात्रा” निकाली
दिल्ली २३ जनवरी 26 *कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया