अयोध्या 5 जनवरी 26 **खंडासा के युवक से परेशान होकर लखनऊ में छात्रा ने की थी आत्महत्या*..
*खंडासा के युवक से परेशान होकर लखनऊ में छात्रा ने की थी आत्महत्या।*
*अयोध्या/लखनऊ।*
गोमती नगर के विराम खंड इलाके में रहने वाली इंटर की छात्रा वैष्णवी सोनी (17) ने पंकज नाम के युवक से परेशान होकर आत्महत्या की थी,यह आरोप छात्रा की मां रूबी ने लगाया है उन्होंने इस संबंध में शनिवार को गोमती नगर थाने में पंकज के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।इंस्पेक्टर गोमती नगर बृजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि छात्रा मूल रूप से अयोध्या के रामकोट की रहने वाली थी जो विराम खंड में मौसी के घर रहकर इंटर की पढ़ाई कर रही थी, बीते अगस्त में उसने मौसी के घर में फंदा लगा लिया था,उस वक्त आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल सका था,अब इस मामले में वैष्णवी की मां रूबी ने अयोध्या के बहादुरगंज निवासी पंकज यादव पर बेटी को फोन पर परेशान करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है।
इंस्पेक्टर ने बताया कि रूबी की तहरीर पर पंकज के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की एफआईआर दर्ज की गई है,अभी तक जांच में पता चला है कि आरोपी पंकज की छात्रा से फोन पर बातचीत होती थी,पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*