*अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ मो0 शब्बीर की रिपोर्ट*
अयोध्या 12 अगस्त *15 हज़ार का इनामी गिरफ्तार*
भेलसर(अयोध्या)पटरंगा थाना पुलिस टीम ने बुधवार को रानीमऊ तिराहा से पन्द्रह हजार रुपये का शातिर ईनामी आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार थाना पटरंगा की पुलिस टीम बुधवार को एसएसपी शैलेश पांडेय के निर्देशन में अपराधियों पर नियंत्रण के लिए अभियान में भ्रमण शील थी तभी सूचना मिली कि पन्द्रह हजार का इनामी शातिर आरोपी फला जगह पर मौजूद है।जानकारी मिलते ही प्रभारी निरीक्षक पटरंगा विवेक कुमार सिंह,उपनिरीक्षक हरिवंश यादव,कांस्टेबल सुशील कुमार,मनीष तिवारी,रवि चौधरी,रामाश्रय यादव व रामकिशुन यादव के साथ रानीमऊ तिराहा पहुंचकर आरोपी मोहम्मद शादाब पुत्र वसीम खान निवासी रसूलपुर बडनपुर जिला बाराबंकी को गिरफ्तार कर लिया।पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 139/21 धारा 3/5क/5ख/8के तहत पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।

More Stories
सहारनपुर 24जनवरी२६ * घर के बाहर गाली-गलौज का विरोध करने पर युवक पर जानलेवा हमला…
लखनऊ 24जनवरी26*5 बार से ज्यादा चालान? लखनऊ में 10,050 गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन सस्पेंड, अगला कदम और सख्त!
नई दिल्ली 24 जनवरी 26 *बड़ा फैसला, अब कैंपस में आत्महत्या पर निदेशक-HOD पर गिरेगी गाज…