*अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ मो0 शब्बीर की रिपोर्ट*
अयोध्या 12 अगस्त *15 हज़ार का इनामी गिरफ्तार*
भेलसर(अयोध्या)पटरंगा थाना पुलिस टीम ने बुधवार को रानीमऊ तिराहा से पन्द्रह हजार रुपये का शातिर ईनामी आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार थाना पटरंगा की पुलिस टीम बुधवार को एसएसपी शैलेश पांडेय के निर्देशन में अपराधियों पर नियंत्रण के लिए अभियान में भ्रमण शील थी तभी सूचना मिली कि पन्द्रह हजार का इनामी शातिर आरोपी फला जगह पर मौजूद है।जानकारी मिलते ही प्रभारी निरीक्षक पटरंगा विवेक कुमार सिंह,उपनिरीक्षक हरिवंश यादव,कांस्टेबल सुशील कुमार,मनीष तिवारी,रवि चौधरी,रामाश्रय यादव व रामकिशुन यादव के साथ रानीमऊ तिराहा पहुंचकर आरोपी मोहम्मद शादाब पुत्र वसीम खान निवासी रसूलपुर बडनपुर जिला बाराबंकी को गिरफ्तार कर लिया।पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 139/21 धारा 3/5क/5ख/8के तहत पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।

More Stories
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26 *पूर्णिया भट्टा मध्य विद्यालय का 136वीं स्थापना दिवस और*नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई*
लखनऊ २४ जनवरी २६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें………….
कानपुर मगर २४ जनवरी २६*एसआईआर**चल न सकीं तो अधिकारी पहुंचे घर, 93 वर्षीय मतदाता की वहीं हुई सुनवाई*